यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के नागपुर मंडल द्वारा 'ट्रेन ऑन डिमांड' योजना के अंतर्गत नागपुर (Nagpur) से नाशिक रोड के बीच दो एकतरफा विशेष अनारक्षित ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह विशेष सेवा 23 और 24 जुलाई 2025 को चलाई जाएगी, जिसका नंबर 01206 नागपुर – नाशिक रोड अनारक्षित विशेष रहेगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survey) 2024-25 की हालिया रैंकिंग में नागपुर को बड़ा झटका लगा है। देश के एक मिलियन से अधिक आबादी वाले 40 शहरों में नागपुर 27वें स्थान पर पहुंच गया है। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा घोषित इस रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि शहर स्वच्छता मिशन में पिछड़ता जा रहा है।
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने नागपुर (Nagpur) के उत्तर अंबाझरी रोड स्थित पूर्व नागपुर नागरिक सहकारी अस्पताल की जमीन को मल्टी और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए डॉ. अबाजी ठत्ते सेवा और अनुसंधान संस्था को आवंटित करने की अंतिम मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव को नागपुर सुधार प्रन्यास (NIT) द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
शहर के रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के चलते यात्रियों को आवाजाही में हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए, अब स्टेशन पर वृद्ध, दिव्यांग और घायल यात्रियों के लिए ई-व्हीलचेयर सेवा (E wheelchair service) शुरू की गई है। इस नई पहल का उद्देश्य इन यात्रियों को स्टेशन परिसर में सुरक्षित और सुगम आवागमन प्रदान करना है।
मंगलवार को नागपुर की ‘आपली बस’ (Aapli Bus) सेवा ने एक नया इतिहास रच दिया। एक ही दिन में कुल 1,54,728 यात्रियों ने इन शहर बसों में सफर किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा एकदिनी रिकॉर्ड है। इस रिकॉर्ड ने केवल भीड़ ही नहीं, बल्कि राजस्व के मामले में भी उछाल लाया — 28.88 लाख की कमाई हुई।
सेमिनरी हिल्स स्थित एसएफएस कॉलेज में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी (Subroto Mukherjee) अंतर-विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में सेंटर प्वाइंट स्कूल (अमरावती बायपास, डाभा शाखा) ने शानदार जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में सेंटर प्वाइंट ने नारायण विद्यालयम को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
महानगर पालिका (NMC) की ओर से मंगलवार को की गई एंटी-वेक्टर ड्राइव के दौरान एक दिन में 9,991 घरों की जांच में 351 घरों में मच्छरों (Mosquitoes) के लार्वा मिले। यह आंकड़ा आने वाले दिनों में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के खतरे की घंटी बजा रहा है।
महानगरपालिका (NMC) ने आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारी के तहत पूरे शहर में वार्डवार फील्ड सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे के साथ ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। चर्चाओं के बावजूद अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि न तो नागपुर के वार्डों की संख्या बढ़ने जा रही है और न ही शहर की सीमा में कोई बदलाव होगा।
महानगरपालिका (NMC) ने शहर की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पर्यावरण को संवारने के लिए एक अभिनव कदम उठाया है। महानगरपालिका की अपर आयुक्त वैष्णवी बी. ने मंगलवार को सीताबर्डी स्थित नेताजी फूल मार्केट का दौरा किया और वहां पर प्रतिदिन बेकार होने वाले फूलों के पुनः उपयोग पर विस्तार से चर्चा की।
महानगरपालिका द्वारा शहर की बस्तियों में स्थित छोटी नालियों (Small drains) की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कोराडी मार्ग स्थित बाबा फरीद नगर नाला और गड्डी गोदाम के शक्ति नाला पर ‘स्पाइडर मशीन’ की मदद से सफाई परीक्षण किया गया। इस परीक्षण का निरीक्षण मनपा आयुक्त और प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने स्वयं किया।
प्रसिद्ध रोकड़े ज्वेलर्स में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में आई और करीब 50,000 कीमत की अंगूठी (Ring) चुराने की कोशिश की। शोरूम के प्रमुख परस रोकड़े ने इस घटना की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 40 वर्ष की महिला बिक्री कर्मी के साथ ज्वेलरी देख रही थी, उसी दौरान उसने चुपचाप एक अंगूठी अपनी पैंट की जेब में डाल दी।
महाराष्ट्र में साइबर अपराध (Cyber crime) की जांच फॉरेंसिक लैबों की भारी पेंडेंसी के कारण धीमी पड़ गई है। राज्यभर में 27,000 से अधिक साइबर से जुड़े मामले फॉरेंसिक जांच की प्रतीक्षा में हैं, जिनमें से अकेले नागपुर की क्षेत्रीय फॉरेंसिक साइंस लैब (RFSL) में 3,000 से अधिक मामले लंबित हैं।
Tennis player Radhika Yadav brutally murdered by father | विंबलडन जैसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के चलते इस समय पूरी दुनिया की नजरें टेनिस पर टिकी हुई हैं। वहीं भारत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने खेल जगत को गमगीन कर दिया है। हरियाणा के गुरुग्राम में 25 वर्षीय उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई।
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कनाडा स्थित KAP'S CAFE पर बुधवार रात फायरिंग की घटना हुई। यह कैफे हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खोला गया था। देर रात एक कार सवार शख्स ने कैफे पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून 2025 को हुई भगदड़ की घटना ने अब बड़ा कानूनी मोड़ ले लिया है। इस मामले में कर्नाटक सरकार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मंजूरी दे दी है।
महाराष्ट्र सरकार ने परंपरागत फूल उत्पादकों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में कृत्रिम फूलों (Artificial flowers) पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह घोषणा राज्य के बागवानी मंत्री भरत गोगावले ने बुधवार को विधानसभा में की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने मंगलवार को उन रिपोर्ट्स का खंडन किया, जिनमें दावा किया गया था कि समोसे, जलेबी और लड्डू जैसे पारंपरिक भारतीय स्नैक्स पर चेतावनी लेबल लगाने का निर्देश दिया गया है। मंत्रालय ने इसे “भ्रामक, गलत और निराधार” करार दिया।
मंगलवार को ईरानी सरकारी टेलीविजन ने ऐलान किया कि ईरान (Iran) और इज़राइल के बीच युद्धविराम शुरू हो गया है। हालांकि, इसी दौरान इज़राइल ने अपने नागरिकों को ईरान की ओर से फिर से मिसाइल हमलों की चेतावनी दी।
भारत (India) और नेपाल के बीच सुरक्षा मामलों पर 16वीं द्विपक्षीय परामर्श समूह (INBCGSI) की बैठक 23-24 जून 2025 को पुणे में आयोजित की गई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के अपर सचिव (उत्तर) मुनु महावर ने किया, जबकि नेपाली पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के दक्षिण एशिया प्रभाग के संयुक्त सचिव गहेन्द्र राजभण्डारी ने किया।
जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरों से जूझ रही दुनिया अब आर्टिफिशियल तरीकों से धरती को ठंडा करने की ओर बढ़ रही है। ब्रिटेन (Britain) सरकार समर्थित एडवांस्ड रिसर्च एंड इनोवेशन एजेंसी (ARIA) ने "एक्सप्लोरिंग क्लाइमेट कूलिंग" कार्यक्रम के तहत करीब 60 मिलियन पाउंड के निवेश की घोषणा की है। इसका उद्देश्य सूरज की किरणों को परावर्तित कर ग्लोबल वार्मिंग में कमी लाना है।
महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। मुंबई स्थित विधान भवन (Vidhan Bhavan) के बाहर एनसीपी नेता और विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड तथा बीजेपी विधायक गोपीचंद पडळकर के समर्थकों के बीच जमकर झड़प हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नेताओं के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी और धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।
CM Fadnavis Uddhav Thackeray stir in political circles | शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे के विदाई समारोह के अवसर पर विधान परिषद में मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने भाषण दिए। इस दौरान ठाकरे और शिंदे गुटों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी देखने को मिली।
शिवसेना (ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रस्तावित जन सुरक्षा विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए इसे ‘BJP सुरक्षा विधेयक’ करार दिया। ठाकरे ने कहा कि इस विधेयक में नक्सलवाद का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है, जबकि सरकार दावा कर रही है कि यह नक्सलवाद खत्म करने के लिए लाया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में महानगरपालिका, नगरपालिका और जिला परिषद के चुनाव (Elections) की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। आगामी चुनावों के लिए कुल मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्र, उपलब्ध ईवीएम मशीनें और मानव संसाधन की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए नियोजन किया जा रहा है।
महाराष्ट्र में नक्सलवाद (Naxalism) पर लगाम लगाने के उद्देश्य से महायुति सरकार ने विधानसभा में बहुचर्चित राज्य पब्लिक सेफ्टी बिल पेश किया। चर्चा के बाद यह बिल बहुमत से पारित हो गया। हालांकि, डहानू के विधायक विनोद निकोले ने इस बिल का विरोध करते हुए इसके खिलाफ मतदान किया।
आजाद मैदान (Azad Maidan) पर अनुदान विहीन (Grant Free) और आंशिक रूप से अनुदानित स्कूलों के शिक्षकों का आंदोलन लगातार चौथे दिन और भी उग्र हो गया है। मंगलवार शाम को शिक्षकों की बढ़ती आक्रामकता को देखते हुए पुलिस पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने प्रदर्शन स्थल की लाइट और माइक बंद कर दिए।
महाराष्ट्र में बढ़ते भाषा विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कई कार्यकर्ताओं को ठाणे में निकाले गए विरोध मार्च के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिया। राज्य सरकार का कहना है कि शुरुआत में राज ठाकरे की पार्टी को इस प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में रूट को लेकर अड़ने के कारण अनुमति रद्द कर दी गई।
बीजेपी नेता और मंत्री आशीष शेलार (Ashish Shelar) द्वारा मराठी भाषा आंदोलन की आलोचना करते हुए की गई टिप्पणी पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखा पलटवार किया है। शेलार ने कहा था कि जैसे पहलगाम में धर्म पूछकर हिंदुओं को गोली मारी गई, वैसे ही यहां भाषा पूछकर निर्दोष हिंदुओं को पीटा जा रहा है।
मुंबई के एनएससीआई डोम, वर्ली में आयोजित भव्य विजय रैली में वर्षों बाद उद्धव ठाकरे (Thackeray) और राज ठाकरे एक मंच पर आए। दोनों ने मराठी अस्मिता को पुनर्जीवित करते हुए सत्ताधारी दल को खुली चुनौती दी। इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा, "मराठी भाषा को हाशिये पर डालने की साजिश नाकाम रही। मराठी जनता की एकजुटता ने यह साबित कर दिया कि हमारी ताकत सबसे बड़ी है।"
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता प्रकाश महाजन (Prakash Mahajan) शुक्रवार को दादर स्थित बालासाहेब ठाकरे की समाधि पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आ गए, तो मुझे मरने का भी अफसोस नहीं रहेगा।
बॉलीवुड के चहेते कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी के घर खुशियों की दस्तक हुई है। 15 जुलाई 2025 को मुंबई के गिरगांव स्थित रिलायंस अस्पताल में कियारा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और बॉलीवुड सितारों की शुभकामनाओं की बारिश होने लगी। माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और परिवार में इस नन्ही परी के आगमन से उत्साह और उमंग का माहौल है।
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) का शानदार ट्रेलर आज, 11 जुलाई को रिलीज़ हुआ। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘धड़क 2’ 2017 में आई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में थे।
जूहू पुलिस ने मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट और मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी को 8 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका पर आलिया और उनकी प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions Pvt. Ltd. से करीब 76–77 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक टीजर 3 जुलाई को मेकर्स ने जारी किया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस टीजर में राम और रावण की झलक दिखाई गई, जहां रणबीर राम के अवतार में धनुष चलाते नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) देश के सबसे तेजी से उभरते औद्योगिक राज्यों में शामिल हो गया है। पिछले डेढ़ साल में राज्य को 6.75 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे निवेशकों का बढ़ता भरोसा साफ दिखता है। हाल ही में रायपुर में आयोजित ‘इंडस्ट्री डायलॉग 2’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में 1.25 लाख करोड़ के नए निवेश प्रस्तावों पर सहमति बनी।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को माओवादी संगठन के महासचिव और सुप्रीम कमांडर नंबाला केशव राव उर्फ बासवराजु को मार गिराया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन कागर’ (Operation Kagar) के तहत की गई, जो 19 मई को शुरू हुआ था। अबुझमाड़ के घने जंगलों में 50 घंटे तक चले इस भीषण एनकाउंटर में कुल 27 नक्सली मारे गए।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' का नेतृत्व किया। यह यात्रा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निकाली गई, जिसका उद्देश्य भारतीय सैनिकों के शौर्य को सम्मानित करना और ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना था।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) उच्च न्यायालय ने स्पोर्ट्स बाज़ी प्लेटफॉर्म संचालक एसबीएन गेमिंग नेटवर्क प्रा. लि. को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने कहा कि ‘रम्मी’ जैसे खेलों को कौशल आधारित गेम माना गया है, जो आईटी एक्ट या आईटी रूल्स के अंतर्गत निषिद्ध नहीं हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सरागांव (Saragaon) में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए 13 लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इस हादसे में घायल 14 लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
NEET-UG (NEET UG) 2025 परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को कहा कि परीक्षा की सुरक्षित और निष्पक्ष आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही देशभर की राज्य सरकारों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
नीट यूजी (NEET UG) 2025 परीक्षा से ठीक पहले, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से 120 से अधिक ऐसे अकाउंट हटाने को कहा है जो पेपर लीक के फर्जी दावे फैला रहे हैं।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने 2025 के लिए ICSE कक्षा 10 और ISC कक्षा 12 के परिणामों की घोषणा कर दी है। छात्र अब आधिकारिक वेबसाइटों https://www.cisce.org और https://results.cisce.org पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार को जेईई मेन (JEE Main) 2025 (पेपर 1 - बी.ई./बी.टेक) के नतीजे घोषित किए। इस बार 24 छात्रों ने 100 परसेंटाइल के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। परीक्षा दो सत्रों जनवरी और अप्रैल में आयोजित की गई थी। कुल 15,39,848 छात्रों ने दोनों सत्रों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 14,75,103 ने परीक्षा दी।
जुलाई 2025 से रेलवे (Railway) ने यात्रियों पर नया बोझ डालते हुए किराए में वृद्धि कर दी है। नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अब प्रति किलोमीटर 0.01 अधिक किराया देना होगा, जबकि AC कोच में 0.02 प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। हालाँकि, 500 किलोमीटर तक की सामान्य सेकंड क्लास यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन उससे लंबी दूरी की यात्रा पर 0.005 प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
भारतीय दवा कंपनियों (Indian pharma industry) के लिए वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में लगभग 10 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि की उम्मीद जताई गई है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, यह वृद्धि मुख्य रूप से दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी और नए उत्पादों के लॉन्च के चलते संभव होगी।
शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (SMHRC), वानाडोंगरी ने मध्य भारत की पहली टोटल एंडोस्कोपिक माइट्रल वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी (Total endoscopic mitral valve replacement surgery) सफलतापूर्वक कर एक नया इतिहास रचा है। इस 1020 बेड वाले अस्पताल में यह उन्नत और न्यूनतम चीरा तकनीक वाली सर्जरी डॉ. सुम्बुल सिद्दीकी और उनकी सीवीटीएस टीम द्वारा की गई। इस उपलब्धि ने क्षेत्रीय कार्डिएक केयर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
भारत (India) ने जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बी.वी.आर. सुब्रमण्यम ने 10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद यह जानकारी दी।
अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हम घर पर या होटल में खाना खा रहे होते हैं और अचानक किसी निवाले में बाल (Hair) निकल आता है। उस समय हम गुस्से से भर जाते हैं, कभी रसोई में सफाई न रखने वालों को कोसते हैं तो कभी होटल के स्टाफ को। पर क्या कभी आपने सोचा है कि यह केवल इंसानी गलती नहीं, बल्कि ब्रह्मांड की कोई अदृश्य शक्ति आपको कोई संदेश देना चाहती है? सनातन धर्म और वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ऐसी घटनाएं संयोगवश नहीं होतीं।
भारतीय रेलवे की पीएसयू कंपनी आईआरसीटीसी ने धार्मिक यात्रियों के लिए विशेष खुशखबरी दी है। 25 जुलाई 2025 से ‘श्री रामायण यात्रा’ (Shri Ramayana Yatra) नामक विशेष ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी, जो भगवान श्रीराम से जुड़े पवित्र स्थलों की सैर कराएगी।
पुरी, ओडिशा में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ (Jagannath), बलभद्र और देवी सुभद्रा के ‘नबयौवन दर्शन’ के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने 12वीं सदी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में दर्शन हेतु उमड़ पड़े। स्नान पूर्णिमा के बाद ‘अनासर घर’ में 15 दिनों के विश्राम के पश्चात जब देवताओं ने ‘रत्न वेदी’ पर पुनः सार्वजनिक दर्शन दिए, तो श्रद्धालुओं ने भोर से पहले ही मंदिर के सिंह द्वार पर आकर दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया।
Amarnath Yatra will start soon | श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 की शुरुआत में अब दो महीने से भी कम समय बचा है और इसके साथ ही पहलगाम मार्ग पर तैयारियाँ तेज़ी पकड़ रही हैं। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होनी है, और इस बार सुरक्षा एजेंसियों और नागरिक विभागों के बीच बेहतर समन्वय देखने को मिल रहा है ताकि तीर्थयात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो सके।
आस्था और श्रद्धा के प्रतीक भगवान केदारनाथ (Kedarnath) के कपाट शुक्रवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही मंदिर परिसर 'जय केदारनाथ' के नारों से गूंज उठा। हजारों श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बने।
भारतीय किशोर शतरंज सितारा आर. प्रग्गनानंद (Praggnananda) ने फ्रीस्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम के लास वेगास चरण में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को महज 39 चालों में हराकर बड़ा उलटफेर किया। 19 वर्षीय प्रग्गनानंद ने सफेद मोहरों से खेलते हुए मुकाबले पर शुरू से अंत तक दबदबा बनाए रखा और 93.9% की शानदार एक्यूरेसी के साथ जीत दर्ज की।
आमदार चषक (विधायक ट्रॉफी) विदर्भ स्तरीय कबड्डी (Kabaddi) स्पर्धा में नागपुर की पुरुष टीम और बुलढाणा की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में नागपुर पुरुष टीम ने भंडारा को हराया, जबकि बुलढाणा महिला टीम ने वाशिम को परास्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यह स्पर्धा अमरावती क्षेत्रीय क्रीड़ा संकुल में अमरावती जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित की गई थी।
पैरालंपिक्स में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके भारत के भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (Sumit Antil) ने अपने गृहनगर नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में “जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन” देने का संकल्प लिया है। उनका लक्ष्य इस बार 75 मीटर से अधिक थ्रो करना है।
भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह और अभय सिंह ने एशियन स्क्वैश डबल्स चैंपियनशिप (Asian Squash Doubles Championship) 2025 में दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया। कुआलालंपुर के अरीना एमास में आयोजित इस टूर्नामेंट में दोनों ने मिलकर मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता।
Former Indian spinner Dilip Doshi passed away | भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जहां रोमांचक खेल देखा गया, वहीं शोक के क्षणों ने भी सभी को भावुक कर दिया। मैच के पहले दिन खिलाड़ियों ने अहमदाबाद में हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टियां बांधीं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की ट्रांसजेंडर बेटी अनाया बांगर (Ananya Bangar) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर क्रिकेट की दुनिया में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में अनाया ने वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ बताया कि वह महिला क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह योग्य हैं।
विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, जामठा में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑरेंज टायग्रेस महिला टीम ने नागपुर टायटन्स महिला टीम को 16 रनों से हराकर विदर्भ महिला प्रो टी20 2025 का खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑरेंज टाइग्रेस की कप्तान दिशा कसाट और...
आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही विराट कोहली की सालों की मेहनत रंग लाई, और मैदान पर उनकी भावनाएं फैंस के दिल को छू गईं। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया।
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) ने शनिवार को विदर्भ प्रीमियर टी20 लीग (VPTL) के पहले संस्करण के लिए अंतिम टीमों की घोषणा की। यह टूर्नामेंट 5 जून से 15 जून तक नागपुर के जामठा स्थित विश्वस्तरीय वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने दोहा डायमंड लीग 2025 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंक कर नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया। नीरज ने 90.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर देश का नाम रोशन किया, हालांकि वे इस प्रदर्शन के बावजूद जर्मनी के जूलियन वेबर (91.06 मीटर) से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे।
भारतीय फिल्म संगीत की दुनिया में यदि किसी संगीतकार ने अपनी धुनों से पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध किया है, तो वह हैं राहुल देव बर्मन, जिन्हें हम सब प्यार से आर. डी. बर्मन (R D Burman) या ‘पंचम दा’ के नाम से जानते हैं। उनका जन्म 27 जून 1939 को कोलकाता में हुआ था।
The image of drug abuse is often mistaken as something distant dark alleys, metropolitan slums, or international borders. But today, even the peaceful gallis of Nagpur are witnessing what the United Nations Office on Drugs and Crime (UNODC) warns: “Drug markets are adapting faster than enforcement systems.”
Battle of Nagpur started with mother tears and it is Operation Thunder | जब मैंने नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला, तब मेरी अपेक्षा थी कि मुझे कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जन सुरक्षा जैसे पारंपरिक दायित्व निभाने होंगे। लेकिन एक दोपहर मेरे कार्यालय में जो घटित हुआ, उसके लिए मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं था। एक माँ मेरे सामने आई—काँपती हुई, मौन, और पूरी तरह से टूट चुकी। उसकी आँखों में आंसू थे, बिना कुछ कहे ही सब कुछ कहने वाले।
मुंबई की रहने वाली जिया राय (Jiya Rai) ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर इरादे बुलंद हों, तो न उम्र मायने रखती है और न ही कोई शारीरिक या मानसिक चुनौती। जिया एक ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से प्रभावित बच्ची हैं, लेकिन उनकी इच्छाशक्ति और साहस ने उन्हें दुनिया की सबसे प्रेरणादायक किशोर तैराकों में शामिल कर दिया।