छत्तीसगढ़: शहीद जवानों को अंतिम सलाम देने उमड़ा जनसैलाब

    04-Dec-2025
Total Views |
- श्रद्धांजलि समारोह व शहीदों का सम्मान

Chhattisgarh Crowds gathered
 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
बस्तर संभाग के बीजापुर-दंतेवाड़ा जंगलों में माओवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद (Martyred) हुए तीन वीर जवानों को गुरुवार को बीजापुर पुलिस लाइन में अंतिम सलाम दिया गया। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) बीजापुर के हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडाडी, कॉन्स्टेबल दुक्करू गोंडे और जवान रमेश सोढ़ी ने ऑपरेशन के दौरान बहादुरी से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। श्रद्धांजलि समारोह में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। पूरे क्षेत्र में शोक और सम्मान का माहौल देखा गया।
 
मुठभेड़ में 18 माओवादी ढेर, दो बड़े कमांडर भी मारे गए
माओवादियों के खिलाफ चलाए गए इस बड़े अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को कम से कम 18 माओवादियों के शव मिले हैं। बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) कंपनी नंबर 2 के कमांडर बिल्ला मौडियामी समेत एक अन्य कंपनी कमांडर को ढेर किया गया है। मुठभेड़ स्थल से एलएमजी, एसएलआर, एके-47, .303 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। अन्य माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और इलाके में जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई है।

ऑपरेशन जारी, घायल जवान खतरे से बाहर
मुठभेड़ के दौरान दो DRG जवान घायल हुए, जिनमें सोमदेव यादव को गंभीर चोटें आई थीं। अधिकारियों के अनुसार यादव अब खतरे से बाहर हैं और रायपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सुरक्षा बल अभी भी इलाके में सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं ताकि किसी भी बच निकले माओवादी की तलाश की जा सके। शहीद जवानों की बहादुरी और बलिदान से पूरा प्रदेश गर्व महसूस कर रहा है, जबकि अभियान से माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचा है।