विधानसभा चुनाव को लेकर 'एक्टिव मोड' में कांग्रेस! अमरावती में समीक्षा बैठक, जीत का दिया मंत्र

    16-Aug-2024
Total Views |
 
Congress
 (Image Source : Internet)
अमरावती :
विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले कांग्रेस अब एक्टिव मोड में आ गई है। इसी को लेकर अमरावती में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला की मौजूदगी में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में हर एक विधानसभा सीट की समीक्षा की गई साथ ही सभी नेताओं को साथ चुनाव लड़ने की हिदायत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दी है।
 
 
राज्य में मविआ की सरकार लाना उद्देश्य - चेन्निथला
विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने विभागवार समीक्षा बैठक शुरू कर दी हैं। आज इस सिलसिले की आखिरी बैठक थी. कांग्रेस भवन में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर बोलते हुए चेन्निथला ने कहा, हमने सभी मतभेद भुला दिए हैं और काम करना शुरू कर दिया है, अब आपको हमारे (नेताओं) बीच मतभेद पैदा नहीं करना चाहिए। लोकसभा में हमें बड़ी सफलता मिली है, अब विधानसभा में मविआ की ताकत लानी है।
 
भाजपा देश को बांटने में लगी है: रमेश चेन्निथला
चेन्निथला ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही हैं और आरक्षण के लिए जाति आधारित जनगणना ही सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। केंद्र सरकार के संविधान परिवर्तन, मराठा आरक्षण के एजेंडे को लेकर इस समय देश और राज्य में गुस्से स्थिति है। इस पृष्ठभूमि में चेन्निथला का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है. बैठक से इतर उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
 
...नहीं तो घर का रास्ता दिखा देंगे - पटोले
इस दौरान पटोले ने जोशीला भाषण देकर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी। उन्होंने कहा कि जो लोग काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन पद पर जमे हुए हैं, उन्हें आने वाले समय में घर का रास्ता जरूर दिखाया जायेगा। साथ ही तहसील अध्यक्ष को शाखा और तालुका स्तर की बैठकों की जानकारी के साथ अगले 15 दिनों के भीतर पूरी जानकारी के साथ अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार रखना होगा। उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक कांग्रेस का उम्मीदवार ऊपर से तय नहीं होता, इसका फैसला स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों को करना होता है।
 
यशोमती बड़ी बहन, धानोरकर छोटी बहन
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में चार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। इन चारों ने चंद्रपुर, नंदुरबार, धुले और सोलापुर से जीत हासिल की है। इसी सूत्र को उठाते हुए पटोले ने अपने भाषण की शुरुआत में कांग्रेस में महिलाओं का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा, जिले के पूर्व पालकमंत्री विधायक एडवोकेट यशोमती ठाकुर ने अपनी उपलब्धियों से एक बड़ी बहन का दर्जा हासिल किया है, जबकि चंद्रपुर सांसद प्रतिभा धानोरकर मेरी छोटी बहन हैं।
 
गवई और देवपारे का कांग्रेस में प्रवेश
वंचित बहुजन आघाडी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. शैलेश गवई और मशहूर कंस्ट्रक्शन कारोबारी गुणवंत देवपारे कांग्रेस में शामिल हुए. देवपारे 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब वह दरियापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पार्टी के पास नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है।