मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का विदर्भ दौरा! 20 से 26 अगस्त तक कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

    13-Aug-2024
Total Views |

- क्या उम्मीदवारों के नामों की होगी घोषणा?

MNS chief Raj Thackeray will be on Vidarbha tour(Image Source : Internet) 

बुलढाणा :
लोकसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियां महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। हाल ही में हुए आम चुनाव में बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने के बाद मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने राज्य में 225 से 250 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने अपने मराठवाड़ा दौरे के दौरान चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी कर दी है। इसके बाद वे 20 अगस्त से विदर्भ के दौरे पर जा रहे हैं।
 
अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पूरे महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं। इसके मुताबिक उनका मराठवाड़ा दौरा अभी खत्म हुआ है। वह 20 अगस्त से विदर्भ दौरे पर रहेंगे. मनसे के एक पदाधिकारी ने कहा कि पूर्वी विदर्भ के बाद वे पश्चिम विदर्भ के सभी जिलों का दौरा करेंगे और जिला स्तर के पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगे। इस दौरान चुनाव लड़ने के इच्छुक चेहरों की तलाश भी की जा सकती है।
 
राज ठाकरे 2 दिनों तक नागपुर में रहेंगे
बताया जा रहा है कि राज ठाकरे 2 दिन तक नागपुर में रुक सकते है। वह अपने विदर्भ दौरे की शुरुआत बुलढाणा से करेंगे। राज्य में करीब 250 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या उनकी पार्टी को इतनी सीटों पर जनता का समर्थन हासिल है या नहीं। फिलहाल विधानसभा में एमएनएस का सिर्फ एक विधायक है। 2009 में एमएनएस के 13 विधायक चुने गए थे लेकिन आज उसकी ताकत कम हो गई है।
 
पदाधिकारियों के साथ बैठक
ठाकरे नागपुर में रहकर गोंदिया, भंडारा, वर्धा, चंद्रपुर जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं या इन सभी जिलों में जा सकते हैं। उनके दौरे के कार्यक्रम की पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।