खुशखबर! 'लाडकी बहीण' के लिए वेब पोर्टल जल्द शुरू, लाभार्थियों को आवेदन करने में मिलेगी सुविधा

    13-Jul-2024
Total Views |
 
CM Majhi Ladki Bahin Yojana
 (Image Source : Internet)
नागपुर:
'मुख्यमंत्री-माझी लाडकी बहीण योजना' के लिए अब तक नागपुर विभाग के छह जिलों की 3 लाख 1 हजार 134 महिलाओं ने आवेदन भरे हैं. मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने शुक्रवार को सभी विभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों, जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, नगर पालिकाओं के आयुक्तों से वीडियो संचार प्रणाली के माध्यम से राज्य में 'मुख्यमंत्री-माध्यमिक लाडकी बहीण योजना' के पंजीकरण की समीक्षा की.
 
 
इस अवसर पर विभागीय आयुक्त विजयालक्ष्मी बिदरी उपस्थित रहीं. इस दौरान कहा गया कि अगले कुछ दिनों में इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च कर प्रक्रिया को तेज किया जाएगा. सभी सहायता केन्द्रों पर जहां योजना के लाभ हेतु पंजीयन हो रहा है, वहां योजना का सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये। मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन करने के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा. यह भी कहा गया कि नए बदलावों के साथ इस योजना के संबंध में संशोधित सरकारी निर्णय शुक्रवार को जारी किया जाएगा.
 
इस बीच, 11 जुलाई 2024 तक कुल 3 लाख 1 हजार 134 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 75 हजार 499 ऑनलाइन और 2 लाख 25 हजार 635 आवेदन नागपुर संभाग के छह जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सहायता केंद्रों पर प्राप्त हुए हैं. श्रीमती बिदरी ने बताया कि नागपुर जिले में 1 लाख 8 हजार 441 आवेदन, चंद्रपुर जिले में 16 हजार 349 आवेदन, गडचिरोली जिले में 1 लाख 5 हजार 42 आवेदन, वर्धा जिले में 12 हजार 449 आवेदन, भंडारा जिले में 30 हजार 719 आवेदन प्राप्त हुए. एवं गोंदिया जिले में 28 हजार 144 आवेदन दिये गये नागपुर और चंद्रपुर नगर निगम में 32 हजार 435 आवेदन प्राप्त हुए हैं. नागपुर नगर निगम ने 10 प्रशासनिक वार्डों और 38 चुनावी वार्डों में कुल 48 सहायता केंद्र शुरू किए हैं.