(Image Source : Internet)
एबी न्यूज नेटवर्क।
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने यूट्यूब पर इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर दिए गए विवादित बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के वीडियो पर गुस्सा जाहिर करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ने जो किया है, वह बहुत निंदनीय है। यह इतना गंदा है कि बोलना भी मुश्किल है। ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए। उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि मन से निकाल दिया जाना चाहिए।'
जो लोग देश की प्राचीन संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, वे निश्चित रूप से निर्दयी हैं। सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे प्रतीक्षा करें और देखें। सबसे पहले यह पता करें कि वह व्यक्ति कैसा है। तो फिर उस पर भरोसा करो। इन दोनों ने बहुत गंदी बातें कही हैं। जिसे सुनना भी कठिन है। धीरेन्द्र शास्त्री ने लोगों से अपील की, 'ऐसे लोगों को माफ मत करो, बल्कि उन्हें अपने दिल से निकाल दो।'
समय रैना के दो शो रद्द
समय रैना के दो शो गुजरात में होने थे. लेकिन चल रहे विवादों के चलते उन्हें रद्द कर दिया गया है। समय रैना का कार्यक्रम अहमदाबाद और सूरत में आयोजित होने वाला था। विवाद के कारण दो शो 17 मार्च और 27 अप्रैल को आयोजित होने वाला था। बेयर बाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भले ही रणवीर ने माफी मांग ली है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ चुकी है। इस बयान का संसद में भी असर पड़ा है।