इंडियाज गॉट लेटेंट में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद युट्यूबर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी

    10-Feb-2025
Total Views |
YouTuber Allahbadia apologizes after offensive comment
 (Image Source : Internet/ Representative)
मुंबई:
सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और पॉडकास्ट के लिए मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान एक ऐसा सवाल किया, जिसने इंटरनेट पर तूफान आ गया। दरअसल, रणवीर ने अपने शो में एक गेस्ट से पूछा, "अगर आपको अपने माता-पिता को इंटीमेट होते हुए देखना पड़े या फिर उसमें शामिल होना पड़े, तो आप क्या चुनेंगे?" इस सवाल को सुनते ही लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की कुछ सीमाएँ हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह अपनी सीमा लांघेगा तो कार्रवाई की जाएगी, ऐसा उन्होंने कहा है।
 
इंडियाज गॉट लेटेंट में पैरेंट्स पर पूछे गए अश्लील सवाल पर ट्रोल होने के बाद रणवीर ने आखिरकार सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस से माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, 'मैंने जो बोला वो बिल्कुल भी मजाक के लायक नहीं था, मैं कॉमेडियन नहीं हूं और मैं बिल्कुल भी उस पर सफाई नहीं देना चाहता हूं क्योंकि मेरे लिए भी वो बिल्कुल कूल नहीं है। मैंने चैनल से क्लिप हटाने के लिए कह दिया है. मैं बस आपसे माफी मांगना चाहता हूं, मैं इस प्लेटफार्म को बेहतर इस्तेमाल करना चाहता हूं. मुझे माफ कर दीजिए' ऐसा उन्होंने कहा है।