तुर्कमान गेट में तनाव! पांच लोग गिरफ्तार, पांच पुलिसकर्मी घायल

07 Jan 2026 16:31:10
- अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई के दौरान बवाल

Turkman GateImage Source:(Internet) 
नई दिल्ली।
दिल्ली के पुराने तुर्कमान गेट (Turkman Gate) इलाके में बुधवार तड़के उस समय तनाव भड़क उठा, जब नगर निगम दिल्ली (MCD) ने फ़ैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने के लिए तड़के करीब 1 बजे कार्रवाई शुरू की। यह अभियान उन संरचनाओं को हटाने के लिए चलाया जा रहा था, जिन्हें प्रशासन ने अनधिकृत बताया है। लेकिन जैसे ही टीम ने काम शुरू किया, इलाके में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस बल मौके पर मौजूद था, ताकि कार्रवाई शांति से पूरी हो सके, लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण स्थिति बिगड़ती चली गई।
 
पथराव और झड़प
पुलिस के अनुसार, जब MCD की टीमें अवैध ढांचों को हटाने लगीं, तभी कुछ लोग कथित रूप से बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने लगे और पथराव शुरू हो गया। अचानक हुए इस हमले में पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक कर्मचारियों को निशाना बनाया गया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। जवाब में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और हालात काबू में किए। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना से स्थिति और ना बिगड़े।
 
साज़िश की जांच शुरू: पुलिस ने खंगाले सभी एंगल
दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा को हल्के में ना लेते हुए साजिश के कोण (Conspiracy Angle) से भी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि पथराव की यह घटना अचानक नहीं, बल्कि किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा भी हो सकती है। इसलिए पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है, गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मोबाइल डेटा भी खंगाला जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि कार्रवाई के समय उन्हें पहले से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई, जिससे गलतफहमियां बढ़ीं। प्रशासन का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती के साथ सतर्कता भी बरती जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में अवैध निर्माण और उससे जुड़े विवादों को सुर्खियों में ला दिया है।
Powered By Sangraha 9.0