नागपुर में भारत का दमदार आगाज, पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया

22 Jan 2026 18:00:59
 
India
 Image Source:(Internet)
नागपुर।
भारत (India) ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो नागपुर की पिच पर किसी भी टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। घरेलू दर्शकों के सामने भारतीय बल्लेबाज ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए मैच की शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।

अभिषेक शर्मा का विस्फोटक अर्धशतक
भारत की पारी की सबसे बड़ी झलक युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने मात्र 35 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के जड़कर स्टेडियम का माहौल पूरी तरह भारतमय कर दिया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 32 रन, हार्दिक पांड्या ने 25 रन और अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर भारत को 230 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज लगातार रन लुटाते नज़र आए और भारतीय बल्लेबाज़ों की गहराई ने मेहमान टीम की रणनीति को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

भारत की आसान जीत
239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव में रखा। हालांकि ग्लेन फिलिप्स ने 78 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली और मार्क चैपमैन ने 39 रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन आवश्यक रन गति लगातार बढ़ती चली गई। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकालते हुए न्यूजीलैंड को 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन पर रोक दिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। भारत की यह जीत न केवल आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही, बल्कि सीरीज़ में उसकी मजबूत मंशा भी साफ तौर पर दिखा गई।
Powered By Sangraha 9.0