Image Source:(Internet)
ढाका/नई दिल्ली:
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। बांग्लादेश सरकार ने भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में खेलने से साफ इनकार कर दिया है। यह फैसला सीधे तौर पर बांग्लादेश सरकार का बताया जा रहा है, न कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का। आईसीसी ने बांग्लादेश को 21 जनवरी तक अंतिम निर्णय बताने की समयसीमा दी थी, लेकिन बांग्लादेश अपने रुख पर अड़ा रहा। बांग्लादेश की मांग थी कि उसके सभी मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में कराए जाएं, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश द्वारा ग्रुप बदलने की मांग भी स्वीकार नहीं की गई। ऐसे में बांग्लादेश ने भारत में खेलने से इनकार करते हुए T20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार का फैसला किया है।
श्रीलंका में मैच कराने की मांग, ICC ने किया इनकार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में क्रिकेट खेलने को लेकर आपत्ति जताई है। BCB ने पहले ही आईसीसी से अनुरोध किया था कि बांग्लादेश के सभी मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएं। गौरतलब है कि T20 वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान के मुकाबले पहले से ही श्रीलंका में रखे गए हैं। हालांकि, आईसीसी ने बांग्लादेश की विशेष मांग को ठुकरा दिया। इसके बाद बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया। अब ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को T20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है।
IPL विवाद से जुड़ा मामला
इस पूरे विवाद की जड़ IPL से जुड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर भारत में अभियान चलाया गया, जिसके दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को भी ट्रोल किया गया। वजह थी KKR टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान की मौजूदगी। इसके बाद BCCI के निर्देश पर KKR ने मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से बाहर कर दिया। इसी फैसले को बांग्लादेश ने प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया। अब T20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार से BCB को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। ICC से मिलने वाली रकम रुक सकती है, साथ ही जुर्माने की भी आशंका है। इसके अलावा BCCI से टकराव का असर भविष्य के क्रिकेट संबंधों पर भी पड़ सकता है।