गांधी टॉक्स’ टीजर रिलीज: सिनेमा की भीड़-भाड़ में खामोशी की दमदार दस्तक

21 Jan 2026 16:35:01
- बिना संवाद के गहरी बात कहता टीजर

Gandhi Talks teaser releaseImage Source:(Internet) 
मुंबई |
शोर-शराबे और संवादों से भरे आज के सिनेमाई दौर में ‘गांधी टॉक्स’ (Gandhi Talks) का टीजर एक साहसिक और अनोखी पेशकश बनकर सामने आया है। यह टीज़र पूरी तरह संवादहीन है, लेकिन फिर भी अपनी गहरी भावनाओं, प्रभावशाली दृश्यों और नियंत्रित अराजकता के जरिए दर्शकों को पहली झलक में ही बांध लेता है। बिना एक भी शब्द बोले, यह टीजर तनाव, संघर्ष और भीतर चल रही उथल-पुथल को बखूबी दर्शाता है। खामोशी के बीच उभरते दृश्य कई सवाल खड़े करते हैं और दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर ‘गांधी’ क्या कहना चाहता है। इस सन्नाटे में छिपा भाव ही इसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरता है।
 
खामोशी में बोलती अदाकारी और ए.आर. रहमान का संगीत
टीजर में विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं, जिनकी परफॉर्मेंस बिना संवाद के भी गहरी छाप छोड़ती है। उनके भाव, आंखों की भाषा और बॉडी लैंग्वेज हर फ्रेम को अर्थपूर्ण बना देते हैं। फिल्म का निर्देशन किशोर पांडुरंग बेलेकर ने किया है, जिन्होंने खामोशी को ही कहानी का माध्यम बना दिया है। इस अनोखे सिनेमाई अनुभव को और भी प्रभावशाली बनाता है दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान का संगीत, जहां धुनें संवाद की जगह लेती नजर आती हैं। रहमान का संगीत हर ठहराव, हर तनाव और हर अनकहे भाव को आवाज देता है, जिससे टीजर का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।
 
30 जनवरी को होगी रिलीज
ज़ी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, क्योरियस डिजिटल प्रा. लि., पिनकमून मेटा स्टूडियोज और मूवी मिल एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी ‘गांधी टॉक्स’ एक अलग तरह का सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है। यह फिल्म परंपरागत कहानी कहने के ढांचे को चुनौती देती है और दर्शकों को खामोशी के जरिए कहानी महसूस करने का मौका देती है। टीजर ने यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि महसूस करने के लिए है। साहसिक विषयवस्तु और अनोखी प्रस्तुति के साथ 'गांधी टॉक्स’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
Powered By Sangraha 9.0