नागपुर मनपा चुनाव: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परिवार संग किया मतदान

15 Jan 2026 17:21:57
 
CM Devendra Fadnavis
 Image Source:(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
नागपुर (Nagpur) मनपा चुनाव के लिए आज सुबह से ही शहर में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसमें आम नागरिकों के साथ-साथ राजनीतिक नेताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे चुनावी माहौल जीवंत हो गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए नागपुर में परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने धरमपेठ क्षेत्र के जोन क्रमांक 2, वार्ड क्रमांक 15 स्थित आदर्श महिला मतदान केंद्र पर पत्नी अमृता फडणवीस और अपनी मां के साथ वोट डाला। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता भी मतदान केंद्र पर मौजूद थे।

लोकतंत्र की मजबूती की अपील
मुख्यमंत्री फडणवीस मतदान के लिए बिना किसी विशेष प्रोटोकॉल के सामान्य मतदाताओं की तरह कतार में खड़े नजर आए, जिसकी सराहना की गई। मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, “मतदान लोकतंत्र की ताकत है। यह केवल अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है।” मतदान के बाद उंगली पर स्याही की जगह मार्कर लगाए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत अपनाई गई है और पहले भी इसका उपयोग हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी को इस पर आपत्ति है, तो चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। इस दौरान विपक्ष पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग परिणाम आने से पहले ही हार की जिम्मेदारी तय करने की तैयारी में जुट गए हैं, जो मौजूदा राजनीतिक हालात में साफ नजर आ रहा है।
Powered By Sangraha 9.0