शहर में नवरात्रि सुरक्षा के लिए 10 विशेष पुलिस स्क्वॉड का गठन

23 Sep 2025 20:39:50
 
special police squads
 Image Source:(Internet)
नागपुर :
नवरात्रि (Navratri) के पर्व की शुरुआत के साथ ही शहर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर कुमार सिंगल ने घोषणा की है कि शहर में 10 विशेष पुलिस स्क्वॉड का गठन किया गया है, जो गरबा और डांडिया आयोजनों पर निगरानी रखेंगे। इन स्क्वॉड में महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है और ये अधिकारी साधारण वर्दी और सिविल कपड़ों में काम करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य आयोजनों पर नजर रखना और समय-समय पर सर्वेक्षण और सस्पेंस चेकिंग करना होगा।
 
कुल 2,500 पुलिसकर्मी और सुरक्षा बल रहेंगे तैनात
शहर में नवरात्रि के दौरान कुल 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनका समर्थन 1,300 होम गार्ड्स और स्टेट रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (SRPF) की कंपनी करेगी। पुलिस आयुक्त डॉ. सिंगल ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हर गरबा और डांडिया कार्यक्रम सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।" विशेष स्क्वॉड सीधे आयुक्त को रिपोर्ट करेंगे और शहर के आउटर इलाके में विशेष तौर पर निगरानी रखेंगे, जहां खुफिया सूचनाओं के अनुसार कुछ आयोजक गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।"
 
प्रमुख मंदिरों और कार्यक्रम स्थलों पर कड़ी निगरानी
पर्व से पहले आयुक्त ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें विशेष शाखा के उप आयुक्त शशिकांत सातव भी मौजूद रहे। बैठक में सुरक्षा योजना को अंतिम रूप दिया गया और शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे कोराडी मंदिर, आग्याराम देवी मंदिर, गीता मंदिर और भवानी माता मंदिर पर विशेष सुरक्षा उपायों की समीक्षा की गई। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे जागरूकता और सतर्कता बनाए रखें, ताकि श्रद्धालु और स्थानीय लोग किसी भी असुविधा या खतरे से सुरक्षित रहें।
Powered By Sangraha 9.0