विक्की ने कैटरीना के बेबी बंप को सहलाते हुए फोटो शेयर की! कपल ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

23 Sep 2025 14:48:18
- तीन साल की अटकलों पर लगा विराम
 
Katrina Vicky Kaushal
 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल की प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार अफवाहें उड़ रही थीं। दिसंबर में अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी मनाने जा रहे इस कपल ने आखिरकार अपने फैन्स को खुशखबरी दे दी है। साल 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंस रिसॉर्ट, फोर्ट बरवाड़ा, सवई माधोपुर में सात फेरे लेने वाले विक्की और कैटरीना अब अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। चर्चा यह भी है कि स्टार कपल अक्टूबर के आखिर तक अपने नन्हे मेहमान को गोद में ले सकते हैं।
 
View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

" /> 
 
सोशल मीडिया पर किया प्यारा ऐलान
कैटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोलरॉइड शेयर करते हुए यह खबर ऑफिशियल की। तस्वीर में कैटरीना अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं जबकि विक्की प्यार से उसे सहला रहे हैं। दोनों मुस्कुराते हुए अपनी नजरें बेबी बंप पर टिकाए हैं। फोटो के साथ कपल ने लिखा, “On our way to start the best chapter of our lives with hearts full of joy and gratitude. ॐ.” इस तस्वीर ने फैन्स के दिलों को छू लिया और उसे देख हर किसी को कपल की खुशियों में अपनी निजी खुशी जुड़ी हुई लगी।
 
सेलेब्स और फैन्स के बधाइयों की बौछार
जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने लिखा Congratulations congratulations congratulations!!!!!! ❤️ वहीं उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने उत्साह जताते हुए लिखा “Guyssssssssssss …. Screaming crying all at once love you both …फैन्स ने भी दिल खोलकर अपनी खुशी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा “3 साल की अटकलों के बाद अब रेडिट चैन की नींद सो सकता है। VicKat के लिए बहुत खुश हूं।” वहीं दूसरे फैन ने खुशी जताते हुए लिखा, “Mini VicKat is on the way.”
 
नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं
इस बड़े ऐलान के बाद फैन्स और सेलेब्स से लेकर पूरे बॉलीवुड में खुशी का माहौल है। कैटरीना को एक सफल अभिनेत्री और बिजनेसवुमन के रूप में देखने के बाद अब लोग उन्हें मां की नई भूमिका में देखने को बेताब हैं। एक फैन ने लिखा “कैटी ने बॉलीवुड स्टार और उद्यमी के रूप में सबका दिल जीता है, अब वे मां बनकर भी सबका दिल जीतेंगी।” विक्की और कैटरीना की यह नई यात्रा न केवल उनके जीवन का सबसे बड़ा अध्याय बनने जा रही है, बल्कि उनके चाहने वालों के लिए भी यह पल बेहद खास है। हम इस कपल और उनके होने वाले नन्हे मेहमान को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
 
 
Powered By Sangraha 9.0