विवादों में आर्यन खान की वेब सीरीज

23 Sep 2025 16:39:53
 
Aryan Khan
मुंबई।
आर्यन खान (Aryan Khan) की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'The Ba***ds of Bollywood' 18 सितंबर को रिलीज हुई और शुरुआत से ही सुर्खियों में है। सीरीज की खासियत इसके 21 सेलिब्रिटी कैमियो हैं, लेकिन अब रणबीर कपूर का सातवें एपिसोड में छोटा लेकिन चर्चा में रहने वाला कैमियो विवाद का केंद्र बन गया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस सीरीज में रणबीर ने खुद का किरदार निभाया और करण जौहर के साथ एक मजाकिया संवाद में हिस्सा लिया।

रणबीर और करण जौहर का सीन और विवाद
एपिसोड में करण जौहर, अन्या सिंह के किरदार को रणबीर का संभावित मैनेजर बताते हैं। रणबीर जौहर का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं, “फक ऑल जैकेट, करण,” जिस पर जौहर चुटकी लेते हुए जवाब देते हैं, “ओह, फक यू टू।” विवाद तब बढ़ा जब रणबीर के किरदार से वाप (ई-सिगरेट) मांगते हैं, जो एक शिकायत का कारण बन गया।
 
NHRC की नोटिस और कानूनी कार्रवाई
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मुंबई पुलिस को निर्देश दिया है कि रणबीर कपूर, प्रोड्यूसर्स और नेटफ्लिक्स के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम, 2019 का उल्लंघन दर्ज किया जाए। शिकायतकर्ता विनय जोशी का आरोप है कि बिना कानूनी चेतावनी के ई-सिगरेट दिखाना युवाओं को प्रभावित कर सकता है और अवैध पदार्थों को सामान्य दिखाता है।
 
आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को नोटिस भेजा और मुंबई पुलिस आयुक्त से ई-सिगरेट आपूर्ति नेटवर्क की जांच करने को कहा है, जिसकी रिपोर्ट दो सप्ताह में जमा करनी है। सीरीज़ की कहानी मुख्य रूप से आसमान सिंह (लक्ष्य लालवानी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बॉलीवुड में सफलता पाने की कोशिश करता है। फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर, संघर्ष और प्रतिस्पर्धा को दिखाने वाली यह सीरीज़ अब रणबीर के कैमियो विवाद की वजह से सुर्खियों में है।
Powered By Sangraha 9.0