अजीबोगरीब! 2 पानीपुरी कम मिलने पर महिला ने सड़क के बीच किया धरना

19 Sep 2025 20:25:55
 
Woman protests
 Image Source;(Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
गुजरात के वडोदरा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसने स्थानीय लोगों और पुलिस को घंटों परेशान कर दिया। महिला सूरसागर झील के पास एक पानीपुरी (Panipuri) के ठेले पर खाने पहुंची थी, लेकिन उसे 20 रुपए में मिलने वाली 6 पानीपुरी की जगह सिर्फ 4 पानीपुरी दी गईं। नाराज महिला ने दो पानी पुरी और मांगने की कोशिश की, लेकिन ठेले वाले ने मना कर दिया। इसके बाद महिला सड़क पर ही बैठ गई और धरना शुरू कर दिया।
 
 
सड़क पर जाम और पुलिस की कोशिशें
महिला के धरने के चलते तुरंत ट्रैफिक जाम लग गया। गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीर परेशान होने लगे। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाने का प्रयास किया। महिला रोते हुए पुलिस से शिकायत करती रही और लगातार कहती रही कि ठेले वाले ने उसे धोखा दिया है। महिला ने स्पष्ट किया कि या तो उसे बाकी दो पानीपुरी दी जाएं या फिर ठेला हटाया जाए।
 
पुलिस ने किया मामला सुलझाने का प्रयास
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस महिला को समझा-बुझाकर थाने ले गई। महिला ने ठेले वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने उसकी मांग के अनुसार ठेले को एक दिन में वहां से हटाने का आदेश दिया। महिला का यह अनोखा धरना कई घंटों तक चला, लेकिन आखिरकार पुलिस के प्रयास से सड़क पर लगा जाम खुल पाया और मामला शांत हुआ।
Powered By Sangraha 9.0