- नई सुविधाओं के साथ आधुनिक स्टेशन बनेगा

Image Source;(Internet)
नागपुर।
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नागपुर डिवीजन, इतवारी (Itwari) स्टेशन को नागपुर स्टेशन जैसी आधुनिक सुविधाओं से सजाने की तैयारी में है। इसके लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। इस योजना के लागू होने के बाद इतवारी स्टेशन सीधे काम्पटी–नागलवाड़ी लाइन की ट्रेनों से जुड़ जाएगा, जिससे गोंदिया तक की दूरी लगभग 10 किलोमीटर कम हो जाएगी। इसके अलावा गोंदिया के लिए सीधी ट्रेन संचालन की कोशिश भी की जा रही हैं। डोंगरगढ़ के लिए नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।
पुराने भवन की जगह बनेगा नया प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज
डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत नागपुर डिवीजन के कुल 15 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है, जिसमें गोंदिया, बालाघाट और तुमसर रोड शामिल हैं। इतवारी स्टेशन के कार्य का जिम्मा RITES को सौंपा गया है। पुराने प्लेटफार्मों का आधुनिकीकरण किया जाएगा और पुराने टर्मिनल भवन को ध्वस्त कर नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) भी बनाया जाएगा। मानसून के बाद ध्वस्तीकरण का काम शुरू होगा।
डोंगरगढ़ मेले के लिए विशेष तैयारियां
साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे और नागपुर डिवीजन डोंगरगढ़ मेले के लिए विशेष तैयारियां कर रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए 16 अतिरिक्त टिकट काउंटर और 16 ऑटोमेटिक टिकट मशीनें लगाई जाएंगी। स्टेशन पर अतिरिक्त स्टाफ भी तैनात किया जाएगा। मेले में आने वाले यात्रियों के लिए मॉडल रूट मैप तैयार किया जाएगा। डोंगरगढ़ मेले के अवसर पर डल्ली-राजहरा, बिलासपुर, रायपुर, विशाखापट्टनम, नागपुर समेत अन्य जगहों से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।