नागपुर रेलवे स्टेशन पर कार-टू-कोच ‘ड्रॉप-एंड-गो’ व्यवस्था शुरू

10 Sep 2025 22:26:50

Nagpur railway station
(Image Source-Internet) 
नागपुर।
सेंट्रल रेलवे के नागपुर मंडल ने यात्रियों की सुविधा और यातायात को सुगम बनाने के लिए एक अनोखी पहल की है। 1 सितंबर से नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur railway station) के पूर्वी हिस्से में कार-टू-कोच ड्रॉप-एंड-गो पार्किंग सिस्टम शुरू किया गया है। बूम बैरियर से नियंत्रित इस प्रणाली के जरिए वाहन सीधे प्लेटफार्म नंबर 8 (होम प्लेटफार्म) तक पहुंचकर यात्रियों को उतार या बैठा सकेंगे। यात्रियों के लिए 6 मिनट तक नि:शुल्क ड्रॉप और पिक-अप की सुविधा दी गई है। इसके बाद दोपहिया वाहनों से 6 से 60 मिनट तक 20 और 60 रूपये से 120 मिनट तक 50 रूपये , जबकि चार पहिया वाहनों से क्रमश 50 और 100 रूपये शुल्क वसूला जाएगा। इस व्यवस्था को शहर की एसबी मल्टी सर्विसेज कंपनी को पांच साल के लिए ठेका दिया गया है।
 
आधुनिक प्रवेश–निकास व्यवस्था और सुरक्षा
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (SrDCM) अमन मित्तल ने बताया कि नागपुर मंडल में यह सुविधा शुरू करने वाला पहला स्टेशन है। करीब 5 लाख रूपये की लागत से तैयार इस मॉडल में सर्वेक्षण के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि किसी यात्री को उतारकर बाहर निकलने में न्यूनतम 6 मिनट का समय लगता है, इसलिए इसे ही मुफ्त सीमा तय किया गया। पूरे परिसर में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो वाहनों के नंबर प्लेट और प्रवेश-निकास समय को रिकॉर्ड करते हैं। शुल्क का भुगतान निकास द्वार पर क्यूआर कोड स्कैन करके स्वत: हो जाता है। पुलिस, रक्षा विभाग, एंबुलेंस, लिनन सर्विस और सरकारी विभागों के वाहनों को शुल्क से छूट दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, इस प्रणाली को आगे अजनी, चंद्रपुर, सेवाग्राम और बैतूल स्टेशन पर भी लागू किया जाएगा।
 
यात्रियों को मिला लाभ, भीड़भाड़ में कमी
स्टेशन अधिकारियों का कहना है कि पहले प्लेटफार्म नंबर 8 पर यात्रियों को उतारने के लिए वाहनों से अनिवार्य रूप से 50 वसूला जाता था, जबकि नई व्यवस्था यात्रियों के लिए अधिक पारदर्शी और यात्री-हितैषी है। ड्रॉप-एंड-गो लेन का प्रवेश पार्सल कार्यालय के पास और निकास पुराने साइकिल स्टैंड के बगल में बनाया गया है। शुरुआत में कुछ भ्रम की स्थिति जरूर बनी, खासकर दोपहिया वाहनों के बैरियर से बाहर निकलने को लेकर, लेकिन रेलवे प्रशासन इसके समाधान के लिए स्टील की दीवार बना रहा है। नियमित यात्रियों ने इस सुविधा का स्वागत किया और कहा कि इससे न केवल प्लेटफार्म पर भीड़भाड़ घटी है, बल्कि ऑटो की आवाजाही भी नियंत्रित हुई है और यातायात अधिक अनुशासित हुआ है। नागपुर स्टेशन पर जारी आधुनिकीकरण कार्यों के बीच यह नई व्यवस्था यात्रियों के लिए सुविधा और अनुशासन दोनों लेकर आई है।
 
Powered By Sangraha 9.0