कर्तव्य भवन का उद्घाटन: पीएम मोदी ने दिखाई प्रशासनिक सुधारों की नई दिशा

06 Aug 2025 14:24:04
- दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हुआ कर्तव्य भवन-03 का लोकार्पण

Kartavya Bhawan(Image Source-Internet)  
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बने 'कर्तव्य भवन (Kartavya Bhawan) -03' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गृह एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी ने भवन का निरीक्षण करते हुए इसकी विशेषताओं की जानकारी ली। यह नया भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना के अंतर्गत बनने वाले कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरियट की श्रृंखला का पहला भवन है, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक कुशल और आधुनिक बनाना है।
 
एकीकृत मंत्रालयों से होगा कार्यों में समन्वय
कर्तव्य भवन-03 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि विभिन्न मंत्रालयों को एक ही परिसर में लाकर प्रशासनिक कार्यों में तेजी और समन्वय सुनिश्चित किया जा सके। इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई, कार्मिक विभाग (DoPT), पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय एवं प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय के कार्यालय होंगे। यह भवन 1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें दो बेसमेंट और सात मंज़िलें (ग्राउंड + छह फ्लोर) शामिल हैं।
 
आधुनिक और सतत विकास वाला भवन
कर्तव्य भवन को आधुनिक, स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है। इसमें आईटी रेडी कार्यस्थल, सुरक्षित आईडी आधारित एक्सेस, इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली, और सेंट्रलाइज्ड कमांड सिस्टम शामिल हैं। भवन को GRIHA-4 रेटिंग प्राप्त करने की दिशा में तैयार किया गया है। इसमें डबल ग्लेज़िंग वाली खिड़कियाँ, रूफटॉप सोलर पैनल, सौर जल हीटर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, और एडवांस्ड HVAC सिस्टम** का समावेश किया गया है।
 
ऊर्जा संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन की अनूठी मिसाल
यह भवन शून्य-अपशिष्ट (Zero-Discharge) मॉडल पर आधारित है। यहां अपशिष्ट जल का पुनः उपयोग, इन-हाउस सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग, ई-वाहनों की चार्जिंग स्टेशन, और रीसाइकल्ड निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया है। भवन में 30% कम ऊर्जा उपयोग** की तकनीक अपनाई गई है जैसे कि ऊर्जा बचाने वाली LED लाइटें, स्मार्ट लिफ्ट, और सेंसर आधारित लाइट कंट्रोल सिस्टम। छत पर लगे सोलर पैनल हर वर्ष 5.34 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 6:30 बजे कर्तव्य पथ पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जिसमें वे देशवासियों को नए भारत के प्रशासनिक ढांचे और विकास की दिशा में सरकार की सोच से अवगत कराएंगे।
Powered By Sangraha 9.0