- नागपुर, कोल्हापुर, गोवा और पुणे के लिए सुविधा
(Image Source-Internet)
नागपुर।
रक्षाबंधन (Rakshabandhan) और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने 18 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें मुंबई, पुणे और नागपुर के बीच चलेंगी और यात्रियों को लंबी छुट्टियों में आसानी से यात्रा करने का अवसर देंगी। ये विशेष ट्रेनें 8 अगस्त से 17 अगस्त 2025 के बीच विभिन्न तिथियों पर चलाई जाएंगी।
मुंबई-नागपुर के बीच चलेंगी 6 ट्रिप्स की स्पेशल ट्रेनें
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से नागपुर के लिए कुल 6 ट्रिप्स की ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें 01123 और 01124 ट्रेनें 9 और 10 अगस्त को चलेंगी, जबकि 02139 और 02140 ट्रेनें 15 और 17 अगस्त को नागपुर और मुंबई के बीच आवाजाही करेंगी। इन ट्रेनों में 2 एसी-3 टियर, 12 स्लीपर, 6 जनरल और 2 गार्ड कोच होंगे। सभी ट्रेनें दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, वर्धा आदि प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।
पुणे-नागपुर और कोल्हापुर रूट पर भी मिलेंगी सुविधाएं
पुणे से नागपुर के लिए 6 ट्रिप्स की सुविधा दी गई है। 01469 व 01470 ट्रेनें 8 व 10 अगस्त को चलेंगी, जबकि 01439 व 01440 ट्रेनें 14 से 17 अगस्त के बीच दो-दो बार संचालित होंगी। इसी तरह, मुंबई से कोल्हापुर के लिए 01417 व 01418 विशेष ट्रेनें 8 और 10 अगस्त को चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनों में एसी-3 टियर, स्लीपर, जनरल और गार्ड डिब्बों की व्यवस्था रहेगी।
गोवा जाने वालों के लिए एलटीटी-मडगांव विशेष ट्रेनें
गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए एलटीटी मुंबई से मडगांव के बीच कुल 4 ट्रिप्स की विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। 01125, 01126 ट्रेनें 14 और 15 अगस्त को तथा 01127, 01128 ट्रेनें 16 और 17 अगस्त को चलेंगी। इन ट्रेनों में 1st एसी से लेकर स्लीपर और जनरल कोच के साथ-साथ पैंट्री और जनरेटर कोच भी रहेंगे।
बुकिंग जानकारी :
01123, 01124, 01417, 01418, 01469 और 01470 नंबर की ट्रेनों के लिए बुकिंग 7 अगस्त से और अन्य ट्रेनों की बुकिंग 9 अगस्त 2025 से शुरू होगी। यात्री [www.irctc.co.in](http://www.irctc.co.in) या निकटतम रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए NTES ऐप या [www.enquiry.indianrail.gov.in](http://www.enquiry.indianrail.gov.in) वेबसाइट पर जाएं।