नौवीं कक्षा की छात्रा ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म

29 Aug 2025 17:31:10
 
student gave birth
(Image Source-Internet) 
न्यूज़ नेटवर्क।
कर्नाटक के यादगीर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शाहापुर तालुका स्थित एक सरकारी आवासीय विद्यालय की कक्षा 9वीं की 17 वर्षीय छात्रा ने स्कूल के शौचालय में बच्चे को जन्म दिया। यह घटना 27 अगस्त की दोपहर लगभग 2 बजे हुई। पुलिस के अनुसार छात्रा की सहपाठिनियों ने उसे प्रसव पीड़ा में देखा और तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचित किया। घटना के बाद छात्रा और नवजात को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
 
यौन शोषण का मामला, आरोपी गिरफ्तार
एफआईआर के अनुसार, छात्रा जिसकी उम्र 17 साल सात महीने है लगभग नौ महीने पहले यौन शोषण का शिकार हुई थी। शुरुआत में तनाव के चलते उसने घटना और आरोपी के बारे में कुछ बताने से इनकार कर दिया। पुलिस जांच के दौरान आरोपी की पहचान 28 वर्षीय युवक के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि छात्रा को स्वास्थ्य सुधार के बाद परामर्श दिया जाएगा, ताकि पूरे मामले की जानकारी मिल सके।
 
लापरवाही पर कार्रवाई, स्टाफ निलंबित
पुलिस ने बताया कि छात्रा की गर्भावस्था की जानकारी न तो स्कूल प्रशासन ने समय पर दी और न ही पीड़िता के भाई ने, जिसे घटना के तुरंत बाद बताया गया था। जिला बाल संरक्षण अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साथ ही चार अन्य जिनमें स्कूल की प्राचार्या, वार्डन, स्टाफ नर्स और छात्रा का भाई शामिल हैं—के खिलाफ भी सूचना छिपाने का मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद कर्नाटक रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसायटी (KREIS) ने विद्यालय के चार कर्मचारियों, जिनमें प्राचार्या और वार्डन भी शामिल हैं, को निलंबित कर दिया। पुलिस के अनुसार छात्रा इस शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत से ही स्कूल में अनियमित रूप से उपस्थित हो रही थी।
Powered By Sangraha 9.0