अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

(Image Source-Internet)
मुंबई:
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) के “Zero Electrical Accidents” जागरूकता अभियान को इंग्लैंड स्थित ‘World Record of Excellence’ द्वारा सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार के माध्यम से MSEDCL की जनता में विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की सफलता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। इस अभियान के मार्गदर्शक, MSEDCL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री लोकेश चंद्रा और डायरेक्टर (ह्यूमन रिसोर्सेज) श्री राजेंद्र पवार को उनके प्रभावशाली कार्यान्वयन के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।
पुरस्कार ग्रहण समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
मुंबई में आयोजित समारोह में ‘World Record of Excellence’ का अंतरराष्ट्रीय प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह MSEDCL के डायरेक्टर (ह्यूमन रिसोर्सेज) श्री राजेंद्र पवार और स्पेशल ड्यूटी अधिकारी श्री मंगलेश कोहाट ने ग्रहण किया। इस अवसर पर लंदन के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. दिवाकर सुकुल, अमेरिका के वैज्ञानिक डॉ. मधु कृष्णन और वरिष्ठ संपादक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र दरडा भी उपस्थित थे। चयन समिति में यूरोप के श्री हेनरी आर, इंग्लैंड के प्रमुख श्री पाब्लो, उपाध्यक्ष श्री संजय पंजवानी और परीक्षक श्री चंद्रशेखर शिंदे शामिल थे। समिति ने MSEDCL के जन केंद्रित विद्युत सुरक्षा अभियान की सराहना की।
अभियान में अभूतपूर्व जनभागीदारी
अभियान की सफलता पर चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री लोकेश चंद्रा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शून्य विद्युत दुर्घटनाओं का लक्ष्य MSEDCL के दैनिक कार्य का अभिन्न हिस्सा है। अभियान के दौरान 1 से 6 जून के बीच राज्यभर में विभिन्न विद्युत सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 2,11,000 से अधिक नागरिकों, छात्रों, इंजीनियरों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। साथ ही, 1.927 करोड़ से अधिक ग्राहकों को SMS और 35.7 लाख से अधिक ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से विद्युत सुरक्षा संदेश भेजे गए।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता और रिकॉर्ड
इस अभियान ने पहले ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पांच अलग-अलग भागीदारी रिकॉर्ड स्थापित किए थे। अब इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता प्राप्त हो गई है। MSEDCL के डायरेक्टर राजेंद्र पवार, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारेश भागवत, चीफ जनरल मैनेजर भूषण कुलकर्णी और स्पेशल ड्यूटी अधिकारी मंगलेश कोहाट इस समारोह में उपस्थित थे और उन्होंने सम्मान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से MSEDCL की जनता के प्रति प्रतिबद्धता और विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूकता को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है।