J&K:2 आतंकवादी ढेर, बांदीपोरा में घुसने की कर रहे थे कोशिश

28 Aug 2025 15:44:35
 
Terrorists killed
 (Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में भारतीय सेना ने गुरुवार को एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। गुलेर क्षेत्र के नौशेरा नार के पास चौकस जवानों ने कुछ आतंकवादियों (Terrorists) को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते हुए देखा। सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एक अधिकारी ने बताया, "घुसपैठ की कोशिश सफलतापूर्वक नाकाम कर दी गई और दो आतंकवादी मार गिराए गए।" इस क्षेत्र को पूरी तरह से घेर लिया गया है और किसी भी अन्य घुसपैठिये की मौजूदगी को लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

कुपवाड़ा में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
इससे पहले बुधवार को कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। यह कार्रवाई आतंकियों और उनके सहयोगियों की साजिश को बड़ा झटका देने वाली मानी जा रही है। पुलिस के अनुसार, इस बरामदगी से इलाके में संभावित आतंकवादी गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी।
 
SOG की कार्रवाई से खुला राज
हैंडवारा पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने राजवार के भूवन जंगल से हथियारों और गोला-बारूद सहित अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की। इसमें 22 ग्रेनेड, एक अंडर-बैरल ग्रेनेड लांचर, 15 AK-47 राउंड और लगभग आधा किलो काला पाउडर पाया गया, जिसे संदिग्ध रूप से विस्फोटक माना जा रहा है। पुलिस ने कहा कि इन हथियारों की बरामदगी से क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ेगी और आतंकवादियों की मंशाओं को विफल किया जा सकेगा।
Powered By Sangraha 9.0