विदर्भ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, नागपुर में भारी बारिश का अलर्ट

28 Aug 2025 19:50:57
- पूर्वी विदर्भ में तेज बारिश की संभावना

Monsoon(Image Source-Internet)  
नागपुर।
कुछ दिनों की कमजोर सक्रियता के बाद मानसून (Monsoon) ने विदर्भ क्षेत्र में फिर से रफ्तार पकड़ ली है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 27 से 29 अगस्त के बीच पूर्वी विदर्भ, खासकर नागपुर जिले में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, पश्चिमी विदर्भ के अकोला जिले समेत अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।
 
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह सक्रियता बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और विदर्भ तक फैली द्रोणिका रेखा के कारण हो रही है। इस मौसमीय प्रणाली से अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों ओर से नमी खिंचकर मध्य भारत की ओर आ रही है। इसके चलते नागपुर सहित विदर्भ के अधिकांश हिस्सों में वर्षा की गतिविधियां तेज हो गई हैं और आगामी दिनों में और बढ़ने की संभावना है।
 
नागरिकों और प्रशासन को सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने नागपुर समेत कई शहरी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से शहर में जलभराव और यातायात बाधित होने की स्थिति बन सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे सावधानी बरतें और मौसम विभाग के ताज़ा अपडेट पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सुरक्षा कदम उठाए जा सकें।
Powered By Sangraha 9.0