CM रेखा गुप्ता पर हमला, बीजेपी नेताओं ने बताया साजिश

20 Aug 2025 14:30:58
 
Rekha Gupta
 (Image Source-Internet)
नई दिल्ली।
दिल्ली की सियासत में बुधवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) पर जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया। घटना ने न सिर्फ दिल्ली बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी हलचल मचा दी। बीजेपी नेताओं ने इस हमले को "कायराना" बताते हुए विपक्ष पर सीधा निशाना साधा। बीजेपी विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह हमला उस मानसिकता का नतीजा है जिसे दिल्ली की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने साफ किया कि मुख्यमंत्री न तो डरेंगी और न ही पीछे हटेंगी, बल्कि और मजबूती से जनता की सेवा करेंगी।
 
‘विपक्ष की साजिश’ का आरोप
पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस हमले को विपक्षी दलों की साजिश करार दिया। उनका दावा है कि इस साजिश के पीछे कांग्रेस, आप या वामपंथी संगठनों का हाथ हो सकता है। बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को जनता से जुड़ने का आह्वान किया है, और यही विपक्ष की बेचैनी की असली वजह है। उनका कहना था, “जन सुनवाई रोकने के लिए यह हमला कराया गया, लेकिन सच्चाई सामने आकर रहेगी।” वहीं बीजेपी सांसद रेखा शर्मा ने इसे मुख्यमंत्री को डराने और धमकाने की कोशिश बताया, और स्पष्ट किया कि गुप्ता किसी भी कीमत पर जनसेवा से पीछे नहीं हटेंगी।

हमले की साजिश के नए सुराग
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने खुलासा किया कि हमलावर ने रेखा गुप्ता के शालीमार बाग आवास की 24 घंटे तक रेकी की थी। वह न सिर्फ आसपास रुका रहा बल्कि उसके पास कोई जनसुनवाई से जुड़ा कागज़ भी नहीं था। जैसे ही उसे मुख्यमंत्री से मिलने का मौका मिला, उसने हमला कर दिया। एक अन्य मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आरोपी ने गुप्ता के आवास के वीडियो भी बनाए थे, जो उसके मोबाइल से मिले हैं। सिरसा का कहना था, “यह हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था। आरोपी का मकसद स्पष्ट रूप से हमला करना ही था, लेकिन मुख्यमंत्री स्थिर हैं और कामकाज जारी रहेगा।”
 
आरोपी की पहचान और राजनीतिक मायने
दिल्ली पुलिस ने हमलावर की पहचान गुजरात के राजकोट निवासी राजेश खीमजी के रूप में की है। फिलहाल उसकी पृष्ठभूमि और राजनीतिक संबद्धता की जांच चल रही है। हालांकि, बीजेपी नेताओं के बयानों से यह साफ है कि इस हमले को सिर्फ कानून-व्यवस्था की घटना नहीं माना जा रहा, बल्कि सियासी साजिश के तौर पर पेश किया जा रहा है। दिल्ली की सियासत में यह घटना आने वाले दिनों में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच नए राजनीतिक टकराव को जन्म दे सकती है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ‘जन सुनवाई’ को रोकने की कोशिश नाकाम रही है और बीजेपी इसे जनता से जोड़ने के अपने बड़े अभियान का हिस्सा बताकर आगे बढ़ाने के मूड में है।
Powered By Sangraha 9.0