‘लुटेरी दुल्हन’ नागपुर में गिरफ्तार, 15 सालों में रचाए आठ शादियां

02 Aug 2025 13:29:35
-सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए जाल में फंसाकर लाखों की ठगी
-आठ शादियां, पचास लाख की ठगी

Luteri Dulhan arrested(Image Source-Internet) 
नागपुर :
सिविल लाइंस इलाके में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार (Arrested) किया है जिसने बीते 15 वर्षों में आठ से अधिक शादियां रचाकर अलग-अलग पुरुषों से लाखों रुपये की ठगी की। आरोपी महिला का नाम समीरा फातिमा उर्फ समराला है, जिसे आमतौर पर ‘सीमा’ के नाम से जाना जाता है। पुलिस के अनुसार, समीरा खुद को तलाकशुदा या विधवा शिक्षिका और एक बच्चे की मां बताकर भावनात्मक रूप से पुरुषों को फंसाती थी।
 
सोशल मीडिया से संपर्क, फिर ब्लैकमेल
समीरा सोशल मीडिया, मैट्रिमोनियल साइट्स और व्हाट्सऐप कॉल्स के माध्यम से संपर्क करती थी। जैसे ही संबंध बनते, वह शादी कर लेती और फिर पति को झूठे बलात्कार या घरेलू हिंसा के मामलों में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठती थी। कुछ मामलों में उसने 15 लाख तक की ब्लैकमेलिंग की। पुलिस को शक है कि उसके साथ एक वकील, मौलाना और कुछ बिचौलिए भी मिले हुए थे जो इस ठगी रैकेट का हिस्सा थे। एक आरबीआई अधिकारी भी इसके जाल में फंस चुका है।
 
गिरफ्तारी के बाद SIT की मांग
समीरा को गिट्टीखदान पुलिस ने तब पकड़ा जब वह अपने नवें शिकार से मिलने नागपुर आई थी। इससे पहले वह गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को गर्भवती बताकर पुलिस को गुमराह करती रही। अब तक कई पीड़ित सामने आ चुके हैं और उन्होंने विशेष जांच दल (SIT) बनाकर मामले की गहराई से जांच की मांग की है। पुलिस इस केस को महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में फैले संभावित नेटवर्क के साथ जोड़कर देख रही है। आम लोगों को सलाह दी गई है कि ऑनलाइन रिश्तों में सतर्कता बरतें और जल्दबाज़ी में शादी जैसे फैसले न लें।
Powered By Sangraha 9.0