- रिलीज से पहले फैंस में जोश और श्रद्धा
(Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की आगामी फिल्म ‘कूली’ को लेकर तमिलनाडु में उत्साह चरम पर है। 14 अगस्त को होने वाली रिलीज से पहले राज्यभर में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। त्रिची में इसका नजारा बेहद खास रहा, जहां फैंस सुबह-सुबह श्रीरंगम विनायक मंदिर पहुंचे और अपने ‘थलाइवा’ के पोस्टर हाथों में लेकर विशेष पूजा अर्चना की। फैंस ने फिल्म की सफलता और सुपरस्टार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना की। एक प्रशंसक ने कहा, "हमने त्रिची के श्रीरंगम विनायक मंदिर में विशेष पूजा की है। हमारी प्रार्थना है कि भगवान हमारे सुपरस्टार को अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।"
ट्रेलर ने बढ़ाया फिल्म का क्रेज
इस महीने की शुरुआत में फिल्म ‘कूली’ का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें रजनीकांत का दमदार और नया अंदाज देखने को मिला। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, ड्रामेटिक सीन और जोरदार डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया। फिल्म में साउथ सुपरस्टार नागार्जुन विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ (एडल्ट्स ओनली) सर्टिफिकेट दिया है, जो रजनीकांत के करियर में कई सालों बाद हुआ है। इससे साफ है कि फिल्म में तीव्र और अनफिल्टर्ड एक्शन देखने को मिलेगा।
30 साल बाद आमिर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे थलाइवा
‘कूली’ की एक और बड़ी खासियत है रजनीकांत और आमिर खान का करीब तीन दशकों बाद साथ आना। दोनों आखिरी बार 1995 की फिल्म 'आतंक ही आतंक' में नजर आए थे। इस बार आमिर खान ‘दाहा’ के किरदार में दिखेंगे, जिसका नया पोस्टर हाल ही में मेकर्स ने जारी किया। फिल्म का निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स बैनर तले किया है। ‘कूली’ की रिलीज के दिन ही बड़े बजट की फिल्म वॉर 2 भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।