नागपुर में होगा दूसरा महाराष्ट्र राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट

12 Aug 2025 14:02:31
 
MSTTA
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
नागपुर जिला टेबल टेनिस संघ (NDTTA) महाराष्ट्र राज्य टेबल टेनिस संघ (MSTTA) के तत्वावधान में 15 से 19 अगस्त तक आरटीएमएनयू के सुभेदार हॉल में जेनिफर वर्गीज दूसरा महाराष्ट्र राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करेगा। एमएसटीटीए के सचिव अधिवक्ता आशुतोष पोटनीस ने बताया कि इस चैंपियनशिप को राज्यभर से खिलाड़ियों का उत्साहजनक प्रतिसाद मिला है। नागपुर के पांच खिलाड़ियों ने सीडिंग में जगह बनाई है। इनमें आदि चिटनिस (पुरुष एकल में तीसरा), इक्षिका उमाटे (अंडर-19 में आठवां और अंडर-17 में तीसरा), कर्णिका सिंह (अंडर-11 में दसवां), अनाया कश्यप (अंडर-11 में तेरहवां) और सई गूंजाल (अंडर-11 में चौदहवां) शामिल हैं।
 
15 अगस्त को होगा उद्घाटन समारोह
टूर्नामेंट का उद्घाटन 15 अगस्त को शाम 4 बजे कार्यवाहक उपनिदेशक खेल, पल्लवी धात्रक के हाथों किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. संभाजी भोसले, निदेशक, खेल एवं शारीरिक शिक्षण विभाग, आरटीएम नागपुर विश्वविद्यालय और डॉ. धनंजय वेलुकर उपस्थित रहेंगे। यह प्रतियोगिता 19 अगस्त तक चलेगी, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों में राज्यभर के शीर्ष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों का मानना है कि यह टूर्नामेंट स्थानीय खिलाड़ियों के लिए राज्य स्तरीय अनुभव प्राप्त करने का सुनहरा अवसर होगा।
Powered By Sangraha 9.0