दिल्ली-NCR में पुरानी गाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला! 1 नवंबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल

08 Jul 2025 21:07:44
 
Delhi NCR
 (Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
दिल्ली-NCR (Delhi NCR) में एंड ऑफ लाइफ (EoL) वाहनों को पेट्रोल-डीजल देने पर पूरी तरह रोक लगाने की तारीख तय कर दी गई है। अब यह प्रतिबंध 1 नवंबर 2025 से लागू होगा। मंगलवार (8 जुलाई) को हुई CAQM (Commission for Air Quality Management) की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। बैठक के बाद तय हुआ कि 31 अक्टूबर 2025 तक पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल मिलने की सुविधा जारी रहेगी, जबकि नवंबर से दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और सोनीपत जैसे प्रमुख शहरों में भी इन गाड़ियों को ईंधन देने पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू होगा।
 
दिल्ली सरकार की मांग हुई मंजूर
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने CAQM से आग्रह किया था कि यह नो फ्यूल पॉलिसी सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे NCR में एकसाथ लागू की जाए। सरकार का तर्क था कि यदि पॉलिसी केवल दिल्ली में लागू हुई तो यहां की पुरानी गाड़ियां NCR के पड़ोसी जिलों में जाकर ईंधन भरवा लेंगी, जिससे प्रदूषण रोकने का मकसद अधूरा रह जाएगा। बैठक में दिल्ली सरकार की यह मांग मान ली गई और NCR के अन्य शहरों में भी पॉलिसी लागू करने का निर्णय हुआ।
 
तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए तीन महीने की मोहलत
बैठक के दौरान दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग के सचिव ने बताया कि राजधानी के पेट्रोल पंपों पर लगे ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरों में तकनीकी खामियां हैं, जिससे पुराने वाहनों की पहचान में दिक्कत आ रही है। इस पर CAQM ने दिल्ली सरकार को तीन महीने का समय दिया है ताकि 1 नवंबर तक सभी तकनीकी कमियां दूर कर पॉलिसी को पूरी तरह लागू किया जा सके।
 
नो फ्यूल पॉलिसी वापस नहीं, बस समय बढ़ाया गया
CAQM ने स्पष्ट किया कि पुरानी गाड़ियों को ईंधन देने पर रोक का फैसला वापस नहीं लिया गया है, बल्कि तैयारी के लिए सिर्फ समय बढ़ाया गया है। अब 1 नवंबर से दिल्ली समेत पूरे NCR में पुरानी, नियमों के तहत चलने की अवधि पूरी कर चुकी गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, जिससे प्रदूषण पर सख्ती से लगाम लगाने की कोशिश को मजबूती मिलेगी।
Powered By Sangraha 9.0