मनपा स्कूलों में पहुंची चलती-फिरती कंप्यूटर लैब

08 Jul 2025 19:32:38

Mobile computer labs
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
महानगरपालिका के स्कूलों के विद्यार्थियों में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से अब कंप्यूटर सीधे बच्चों के पास पहुंचाए जा रहे हैं। इस क्रम में 'विंग्स फ्लाई हाई-मोबाइल कंप्यूटर एजुकेशन बस लैब' का शुभारंभ मंगलवार को नागपुर महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त वैश्णवी बी. के हाथों किया गया। इस अवसर पर पारडी मराठी उच्च प्राथमिक शाला के प्रांगण में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महानगरपालिका की शिक्षाधिकारी साधना सायम, एल्केम साउथ एशिया के प्लांट हेड कुमार किन्ले, वरिष्ठ प्रबंधक संजय बेडेकर, सह्याद्रि फाउंडेशन के निदेशक देवेंद्र क्षीरसागर, विंग्स फ्लाई हाई परियोजना के प्रबंधक नितेश नागदेवे सहित शाला की मुख्याध्यापिका, शिक्षक गण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
 
CSR फंड से मिली नई सौगात

nmc 
एल्केम साउथ एशिया प्रा. लि. तथा नागपुर की सह्याद्रि फाउंडेशन के संयुक्त उपक्रम से इस कंप्यूटर एजुकेशन बस लैब को विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड के तहत इस पहल को मूर्त रूप दिया गया है। 'विंग्स फ्लाई हाई' नामक इस परियोजना के माध्यम से महानगरपालिका के स्कूलों के विद्यार्थियों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। यह पहल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए इसे सबसे पहले पारडी मराठी उच्च प्राथमिक शाला से प्रारंभ किया गया है, ताकि छात्रों में आधुनिक तकनीक के प्रति रुचि और आत्मविश्वास पैदा किया जा सके।
 
तीन माह तक कक्षाओं में दी जाएगी शिक्षा
विशेष रूप से, आने वाले तीन महीनों तक यह चलती-फिरती कंप्यूटर लैब महानगरपालिका के उन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पांचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देगी, जहां विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। इससे उन स्कूलों के विद्यार्थियों को भी कंप्यूटर सीखने का अवसर मिलेगा, जहाँ स्थायी कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस बस में आवश्यक कंप्यूटर, इंटरनेट एवं प्रशिक्षण सामग्री की व्यवस्था की गई है, ताकि बच्चों को प्रैक्टिकल नॉलेज भी मिल सके। इससे विद्यार्थियों की तकनीकी समझ मजबूत होगी और भविष्य में प्रतिस्पर्धा में भी वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
 
nmc 
विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर
महानगरपालिका के अधिकारियों और परियोजना से जुड़े सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि इससे विद्यार्थियों में कंप्यूटर शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी तथा उनका सर्वांगीण विकास होगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक बस का अवलोकन किया और प्रायोगिक रूप से कंप्यूटर पर कार्य सीखा। निःशुल्क और सीधे विद्यालय तक पहुंचने वाली यह मोबाइल कंप्यूटर एजुकेशन बस विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगी, जिससे डिजिटल युग में कदम से कदम मिलाकर चलने में उन्हें मदद मिलेगी।
 
Powered By Sangraha 9.0