Nagpur Rains Update : मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त! सड़कों पर जलजमाव, कई इलाकों में पेड़ गिरे

    07-Jul-2025
Total Views |
 
Nagpur Rains
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
नागपुर (Nagpur) में सोमवार की सुबह से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। इस सीजन की अब तक की सबसे भारी बारिश के चलते नागपुर के कई इलाकों में सड़कों पर गहरा पानी भर गया, जिससे सुबह के व्यस्त समय में दफ्तर जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अनेक लोगों ने हालात देखते हुए वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दी। लगातार बारिश के चलते जाततरोड़ी और सिविल लाइंस समेत विभिन्न क्षेत्रों से पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं, हालांकि गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नागपुर महानगरपालिका (NMC) के फायर एंड इमरजेंसी सर्विस विभाग की टीम पूरे दिन अलर्ट पर रही और जलभराव व पेड़ गिरने जैसी आपात स्थितियों में तत्काल राहत कार्य करती रही। नागरिकों को जलजमाव वाले क्षेत्रों से बचने और आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की सलाह दी गई है।
 
अगले दो दिनों के लिए आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने नागपुर और आसपास के इलाकों के लिए 7 और 8 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने संभावना जताई है कि बंगाल की खाड़ी के गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे क्षेत्रों में अगले 12 घंटों के भीतर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से विदर्भ क्षेत्र के अधिकांश भागों, विशेषकर नागपुर में, अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। आईएमडी के अनुसार, यह प्रणाली फिलहाल और अधिक मजबूत हो सकती है, जिसके कारण नागपुर समेत विदर्भ के अन्य हिस्सों में व्यापक बारिश होने की आशंका है। विभाग ने हालात पर नजर बनाए रखी है और समय-समय पर अपडेट देने की बात कही है।
 
नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने नागपुर के नागरिकों से अपील की है कि वे इस दौरान पूरी सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। विशेषकर निचले इलाकों और जलभराव वाले हिस्सों में जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है, क्योंकि वहां पानी का बहाव तेज हो सकता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। वाहन चालकों को भी सतर्क रहने, धीमी गति से गाड़ी चलाने और सड़क पर गहरे पानी से गुजरने से पहले विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। हालात को देखते हुए नागपुर के कई स्कूलों और दफ्तरों में भी छुट्टी या ऑनलाइन मोड में काम करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि मौसम की ताजा जानकारी के लिए नागरिक आईएमडी और नगर निगम की वेबसाइट या सोशल मीडिया पर अपडेट देखते रहें।