नागपुर : महानगरपालिका और स्मार्ट सिटी नागपुर की ओर से शनिवार को ‘स्वच्छता अपनाएं, बीमारियां भगाएं’ अभियान के तहत पूरे शहर के दस जोनों में विशेष गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और मनपा की पहल को भरपूर समर्थन दिया। मनपा आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देश तथा अपर आयुक्त वसुमना पंत के मार्गदर्शन में और मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले की देखरेख में यह अभियान संपन्न हुआ।
अपर आयुक्त ने किया निरीक्षण, विभिन्न जोनों में गहन सफाई
अपर आयुक्त वसुमना पंत ने लक्ष्मी नगर जोन के सहकार नगर क्षेत्र से अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मनपा के उप आयुक्त गणेश राठौड़, मुख्य स्वच्छता अधिकारी गजेन्द्र महाले, लक्ष्मी नगर जोन के सहायक आयुक्त सतीश चौधरी, झोनल अधिकारी ऋषिकेश इंगले, स्वच्छ भारत नागपुर के ब्रांड एम्बेसडर एवं ग्रीन विजिल फाउंडेशन के कौस्तुभ चैटर्जी, आरजे आमोद और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। अभियान के अंतर्गत लक्ष्मीनगर, धरमपेठ, हनुमान नगर, धंतोली, नेहरू नगर, गांधी बाग, सतरंजीपुरा, लकड़गंज, आशी नगर जोन में सफाई, घास कटाई, मलबा हटाना तथा गहन स्वच्छता की गई।
57.5 टन कचरा हुआ एकत्र
अभियान के लिए दस जेसीबी, दस टिपर, दो बड़े वाहन और सभी जून माह के कचरा संकलन वाहन लगाए गए। लक्ष्मीनगर जोन से सर्वाधिक 57.5 टन, धरमपेठ से 4 टन, हनुमान नगर से 1 टन, धंतोली से 5 टन, नेहरू नगर से 15 टन, गांधीबाग से 12 टन, सतरंजीपुरा से 8 टन, लकड़गंज से 4 टन, आशी नगर से 1 टन और महेन्द्रनगर जोन से 3.5 टन कचरा एकत्र किया गया। श्रीमती वासुमना पंत ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें, कचरा निर्धारित स्थलों पर ही डालें तथा गीले व सूखे कचरे का पृथक्करण कर वाहन में ही डालें। यदि वाहन नहीं आते तो ‘माय नागपुर’ या ग्रीवांस पोर्टल पर जानकारी दें, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एनजीओ का सक्रिय सहयोग, युवाओं ने बढ़ाया उत्साह
इस गहन स्वच्छता अभियान में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। तेजस्विनी महिला मंच की किरण मुंदड़ा और उनके साथी, ग्रीन विजिल फाउंडेशन तथा माटी विरहित बाग समूह के स्वयंसेवकों ने भी सफाई में सहयोग दिया। ग्रीन विजिल की सुरभि जायसवाल, मेहुल कोसुरकर, शीतल चौधरी, विष्णुदेव यादव और श्रिया जोगे ने भी इस कार्य में अपना योगदान दिया, जिससे शहर को स्वच्छ, सुंदर और रोगमुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा।