आषाढी एकादशी स्पेशल! ‘जय जय विठोबा रखुमाई’ का आयोजन आज

06 Jul 2025 00:33:14

Aashadhi Ekadashi special Jai Jai Vithoba Rakhumai organized today 
 
नागपुर। आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर आज यानी रविवार ‘जय जय विठोबा रखुमाई’ तथा प्रसिद्ध अभंग गीतों का स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह आयोजन प्रसिद्ध विठोबा हर्बल टूथपेस्ट और माउथवॉश ब्रांड विठोबा हेल्थकेअर एंड रिसर्च प्रा. लि. द्वारा 6 जुलाई को शाम 6 बजे कविवर्य सुरेश भट सभागृह, रेशीमबाग में किया गया है। यह कार्यक्रम विठोबा समूह द्वारा बीते कई वर्षों से निःशुल्क रूप से भक्तों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष इस आयोजन का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय गायक व इंडियन आइडल फेम प्रसिद्ध गायक चैतन्य देवढे (माउली) तथा सारेगामा लिटिल चॅम्प फेम ज्ञानेश्वरी गाडगे होंगी। नागपुरवासी इस सांस्कृतिक संध्या का बेसब्री से इंतजार करते हैं। विठोबा हेल्थकेअर के निदेशक मनीष शेंडे, कार्तिक शेंडे, सुदर्शन शेंडे व विठोबा हेल्थकेअर परिवार ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
 
 
पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण ‘त्रिक्षायन’ कार्यक्रम
 
विठोबा समूह द्वारा आषाढ़ी एकादशी के उपलक्ष्य में 6 जुलाई को सुबह 9 बजे चिकणा गांव के समीप विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘त्रिक्षायन’ का आयोजन भी किया जाएगा। विठोबा समूह पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रक्तदान, अन्नदान, स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे कई सामाजिक उपक्रम भी नियमित रूप से आयोजित करता आ रहा है। अब तक समूह द्वारा 5500 से अधिक पेड़ लगाए और संरक्षित किए जा चुके हैं, जो समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और समर्पण को दर्शाता है।
Powered By Sangraha 9.0