राज-उद्धव ठाकरे के एक होने पर भावुक हुए प्रकाश महाजन! बोले, 'अब मर भी जाऊं तो स्वर्ग में जाकर बालासाहेब को सुना दूंगा'

    04-Jul-2025
Total Views |
- बालासाहेब की समाधि पर व्यक्त की भावनाएं

Prakash Mahajan(Image Source-Internet)  
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता प्रकाश महाजन (Prakash Mahajan) शुक्रवार को दादर स्थित बालासाहेब ठाकरे की समाधि पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ आ गए, तो मुझे मरने का भी अफसोस नहीं रहेगा। “मैं स्वर्ग जाकर बालासाहेब को यह बताऊंगा कि दोनों भाई एक हुए हैं,” उन्होंने भावुक होकर कहा। महाजन ने कहा कि वे चाहते थे कि बालासाहेब ठाकरे भी इस ऐतिहासिक क्षण को देख पाते।
 
मराठी जनता और महाराष्ट्र के लिए एकता
महाजन ने कहा कि राज और उद्धव ठाकरे का एक साथ आना केवल राजनीति के लिए नहीं, बल्कि मराठी भाषा, किसानों और पूरे महाराष्ट्र के हित में है। “मैंने अपनी आंखों से यह ऐतिहासिक मिलन देखा है। अब बालासाहेब को महाराष्ट्र की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है,” उन्होंने कहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह एकता मराठी लोगों के लिए ताकत बनेगी और महाराष्ट्र के भविष्य को नई दिशा देगी।
 
राज और उद्धव के नेतृत्व की विशेषता
प्रकाश महाजन ने दोनों नेताओं के स्वभाव की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, “मेरे नेता राज ठाकरे तेजस्वी और आक्रामक हैं, जबकि उद्धव ठाकरे शांत और सौम्य हैं। दोनों के अलग-अलग अंदाज की भीड़ को आकर्षित करते हैं, और अब ये भीड़ तथा विचारधाराएँ भी एक हो जाएँगी।” महाजन ने शरद पवार का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने दोनों भाइयों की लोकप्रियता को रेखांकित किया था।
 
शक्तिशाली गठबंधन को कोई नहीं तोड़ सकता
महाजन ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि ये दोनों शेर एक हों, लेकिन अब कोई भी ताकत इस एकता को तोड़ नहीं सकती। “भले ही ब्रह्मा स्वयं आ जाएँ, तब भी इस गठबंधन को नहीं तोड़ पाएंगे,” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया। महाजन ने कहा कि अब मराठी जनता को सच्चे मायनों में अपना नेतृत्व मिला है, जो बालासाहेब की भी इच्छा थी।