(Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का फर्स्ट लुक टीजर 3 जुलाई को मेकर्स ने जारी किया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। इस टीजर में राम और रावण की झलक दिखाई गई, जहां रणबीर राम के अवतार में धनुष चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे। फैंस को रणबीर के लुक ने काफी प्रभावित किया है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है।
स्टारकास्ट में बड़े नाम शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की स्टारकास्ट में कई चर्चित सितारे शामिल हैं। रणबीर कपूर राम, सई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका निभाएंगे। सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखेंगे, जबकि रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा अरुण गोविल राजा दशरथ, इंदिरा कृष्णन रानी कौशल्या और लारा दत्ता कैकयी के रोल में नजर आएंगी।
अमिताभ बच्चन निभाएंगे जटायु का दमदार किरदार
फिल्म में अमिताभ बच्चन जटायु के किरदार में नजर आएंगे, जो रावण के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ते हैं। वहीं अनिल कपूर राजा जनक, आदिनाथ कोठारे भरत, शीबा चड्ढा मंथरा, बॉबी देओल कुंभकरण, विजय सेतुपति विभीषण और विक्रांत मैसी मेघनाथ का किरदार निभाएंगे। फिल्म के बाकी कलाकारों में रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा, काजल अग्रवाल मंदोदरी, मोहित रैना भगवान शिव, कुणाल कपूर इंद्र और विवेक ओबेरॉय विद्युतजीवा शामिल हैं।
दो पार्ट में होगी रिलीज, दिवाली पर आएगा पहला भाग
‘रामायण’ को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 पर आएगा। अभी फिल्म की रिलीज में एक साल से ज्यादा का वक्त है, लेकिन इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। रणबीर और यश को आमने-सामने देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं और फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।