नागपुर के 16 गांवों में बाघ का आतंक, वन विभाग ने जारी किया पकड़ने का आदेश

30 Jul 2025 14:07:53
- तीन दिन में तीन मौतें, ग्रामीणों में दहशत

Tiger(Image Source-Internet) 
नागपुर :
पारशिवनी तहसील के 16 गांव इन दिनों बाघ (Tiger) के खौफ में जी रहे हैं। बीते तीन दिनों में बाघ के हमले में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। बाघ अक्सर खेतों और जंगल के किनारे दिखाई दे रहा है, जिससे ग्रामीणों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। खासकर सुबह और शाम के समय किसान खेतों में अकेले जाने से बच रहे हैं।
 
कैमरा ट्रैप और CCTV से हो रही निगरानी
हमले के लिए ज़िम्मेदार बाघ की पहचान करना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है, क्योंकि इस क्षेत्र में कई सब-एडल्ट बाघ सक्रिय हैं। इसी के चलते विभाग ने कैमरा ट्रैप लगाए हैं और आसपास के गांवों के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है। वन विभाग की पेट्रोलिंग टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं ताकि आरोपी बाघ की सटीक पहचान हो सके।
 
फोर्स तैनात, ग्रामीणों को चेतावनी
बाघ की तत्काल गिरफ्तारी के लिए ट्रैंक्विलाइज़र स्क्वॉड सहित कई रैपिड रिस्पांस टीमें क्षेत्र में तैनात की गई हैं। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों को सूर्यास्त के बाद घर में ही रहने की सख्त हिदायत दी है और खेतों में समूह में काम करने तथा पटाखों या तेज आवाज़ों के प्रयोग से बाघ को डराने की सलाह दी है। हालांकि अब तक हमलावर बाघ की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन वन विभाग ने आश्वासन दिया है कि जब तक खतरा टल नहीं जाता, तब तक बाघ को पकड़ने की कोशिशें जारी रहेंगी।
— विनम व्यास, प्रभारी अधिकारी, वन विभाग, नागपुर
Powered By Sangraha 9.0