कांग्रेस का नया चेहरा: महाराष्ट्र इकाई में युवा नेतृत्व को मिली अहम जिम्मेदारी

30 Jul 2025 13:53:29
- वरिष्ठ नेताओं के पुत्रों को मिला संगठन में बड़ा स्थान

Congress Young leadership(Image Source-Internet) 
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस (Congress) कमेटी (MPCC) में संगठनात्मक फेरबदल के तहत पार्टी ने नई टीम की घोषणा की है। नए प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की अगुवाई में बनी इस टीम में वरिष्ठ नेताओं के पुत्रों को अहम जिम्मेदारियां दी गई हैं। विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विकास ठाकरे के पुत्र केतन ठाकरे, पूर्व मंत्री नितीन राऊत के पुत्र कुणाल राऊत और दिवंगत डॉ. श्रीकांत जिचकार के पुत्र याज्ञवल्क्य जिचकार को एमपीसीसी का महासचिव नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों से स्पष्ट संकेत मिलता है कि कांग्रेस अब संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए दूसरी पीढ़ी के नेताओं को मंच दे रही है।
 
अन्य प्रमुख चेहरे भी शामिल, प्रवक्ता बने रहेंगे अतुल लोंढे
नए महासचिवों की सूची में अतुल कोटेचा, गिरीश पांडव और संदेश सिंगलकर जैसे नाम भी शामिल हैं, जिन्हें संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है। इसके अलावा, पार्टी के वर्तमान आधिकारिक प्रवक्ता अतुल लोंढे को उनके पद पर बरकरार रखा गया है। यह टीम अब कांग्रेस के सांगठनिक ढांचे को मजबूती देने और आगामी चुनावों की तैयारियों में गति लाने का कार्य करेगी।
 
नवाचार और परंपरा का समन्वय
हर्षवर्धन सपकाल की यह टीम पार्टी की दोहरी रणनीति को दर्शाती है जहां एक ओर जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर युवा और दूसरी पीढ़ी के नेताओं को आगे लाकर पार्टी में नया जोश भरा जाएगा। विदर्भ और मराठवाड़ा जैसे क्षेत्रों में नए नेताओं की पकड़ को देखते हुए यह बदलाव कांग्रेस की क्षेत्रीय प्रभाव को पुनः स्थापित करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि यह नया नेतृत्व संगठन की कार्यक्षमता और मनोबल को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
Powered By Sangraha 9.0