25 जुलाई से शुरू होगी 'श्री रामायण यात्रा'

    03-Jul-2025
Total Views |
 
Shri Ramayana Yatra
(Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
भारतीय रेलवे की पीएसयू कंपनी आईआरसीटीसी ने धार्मिक यात्रियों के लिए विशेष खुशखबरी दी है। 25 जुलाई 2025 से ‘श्री रामायण यात्रा’ (Shri Ramayana Yatra) नामक विशेष ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से रवाना होगी, जो भगवान श्रीराम से जुड़े पवित्र स्थलों की सैर कराएगी। यह यात्रा कुल 16 रात और 17 दिनों की होगी, जिसमें अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक के कई ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।
 
अयोध्या से रामेश्वरम तक धार्मिक स्थलों का दर्शन
इस यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा, जहां यात्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी और राम की पैड़ी का दर्शन करेंगे। इसके बाद नंदीग्राम में भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड, नेपाल के जनकपुर में राम-जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड, बिहार के सीतामढ़ी में जानकी मंदिर और पुनौरा धाम, बक्सर में रामरेखा घाट और रामेश्वर नाथ मंदिर का दर्शन किया जाएगा।
 
काशी से लेकर चित्रकूट और नासिक तक का सफर
इसके बाद ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी, जहां तुलसी मानस मंदिर, संकटमोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती देखने का अवसर मिलेगा। फिर सीतामढ़ी (उत्तर प्रदेश) में सीता समाहित स्थल, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम, श्रृंगवेरपुर में श्रृंग ऋषि मंदिर, चित्रकूट में गुप्त गोदावरी, राम घाट और सती अनुसूया मंदिर, नासिक में त्र्यंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा और कालाराम मंदिर की यात्रा कराई जाएगी।
 
हम्पी और रामेश्वरम में विशेष दर्शन
अंत में ट्रेन हम्पी पहुंचेगी, जहां अंजनद्री हिल, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर का दर्शन होगा। यात्रा का समापन रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी की यात्रा के साथ होगा। इस दौरान यात्रियों को ट्रेन में शाकाहारी नाश्ता, दोपहर का भोजन, चाय और रात का भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस अनूठी धार्मिक यात्रा के लिए दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट और मथुरा जैसे प्रमुख स्टेशनों से बोर्डिंग की सुविधा दी गई है।