- जबलपुर में राई एवं पंथी लोकनृत्य कार्यशालाओं का आयोजन
(Image Source-Internet)
नागपुर।
दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (South Central Zone Cultural Center), नागपुर (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) एवं महाराष्ट्र शिक्षण मंडल, जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में 26 से 31 जुलाई 2025 तक जबलपुर, मध्य प्रदेश में राई एवं पंथी लोकनृत्य की प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्र के सहायक निदेशक श्री दीपक कुलकर्णी, मंडल के सचिव श्री प्रमोद पाठक, समिति सदस्य श्री अनिल राजुरकर एवं श्री दीपक उबाले सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यशालाओं में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की है।
लोकनृत्य में झलक रही है परंपरा की छवि
सागर, मध्यप्रदेश से आए प्रसिद्ध राई लोकनृत्य कलाकार श्री संतोष पांडे एवं भिलाई, छत्तीसगढ़ से पंथी नृत्य के ख्यात कलाकार श्री दिलीप बंजारे द्वारा विद्यार्थियों को इन लोक नृत्य शैलियों की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। विद्यार्थियों में इन पारंपरिक कलाओं के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा है। संगीत, ताल और लोक संस्कृति की जीवंत प्रस्तुति इन कार्यशालाओं में स्पष्ट परिलक्षित हो रही है।
डिंडोरी में होगा बैगा करमा आदिवासी नृत्य का प्रशिक्षण
पारंपरिक संस्कृति को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से केंद्र द्वारा आगामी 1 से 6 अगस्त 2025 तक ग्राम चढ़ा, डिंडोरी (म.प्र.) में बैगा करमा आदिवासी नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला का नेतृत्व पद्मश्री अर्जुन सिंह धुर्वे करेंगे। यह सभी कार्यशालाएं 'स्कूल कनेक्ट' कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित हो रही हैं, जिससे नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है।