आर्म्ड फोर्सेस द्वारा पहली राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘SHAPE 2025’ का आयोजन

28 Jul 2025 19:46:23

Armed Forces
(Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल (AHRR), नई दिल्ली के हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने 26-27 जुलाई 2025 को पहली बार ‘SHAPE 2025’ – Sustainable Hospital Architecture, Planning, Infrastructure and Equipment नामक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन में सशस्त्र बलों और नागरिक क्षेत्रों से 275 से अधिक विशेषज्ञ – अस्पताल प्रशासक, डॉक्टर, नर्स, इंजीनियर और आर्किटेक्ट – शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन सर्जन वाइस एडमिरल अरति सरीन (DGAFMS) और एम्स निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास द्वारा किया गया। यह सम्मेलन भारत के स्वतंत्रता शताब्दी की तैयारी के महत्वपूर्ण पड़ाव पर आयोजित हुआ, जो विकसित भारत@2047 की कल्पना को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है।
 
हरित स्वास्थ्य सेवाओं की ओर एक सशक्त पहल
SHAPE 2025 सम्मेलन ने यह स्पष्ट किया कि भविष्य की अस्पताल योजनाएं अब केवल नक्शों तक सीमित नहीं रह सकतीं। सम्मेलन में सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन, डिजास्टर-रेज़िलिएंट डिज़ाइन और शून्य-उत्सर्जन इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे नवाचारों को स्वास्थ्य सेवा में समाहित करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। साथ ही GRIHA रेटिंग, CFEES सर्टिफिकेशन, और रोगी-केंद्रित ‘हीलिंग आर्किटेक्चर’ को अपनाने पर विशेष बल दिया गया। यह एकमात्र सतत विकास का प्रयास नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वास्थ्य समानता और रोगी सुरक्षा की दिशा में एक रणनीतिक दृष्टिकोण है।
 
अस्पतालों को बनाएंगे मानव-केंद्रित हरित इकोसिस्टम
SHAPE 2025 सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि अस्पताल अब सिर्फ इमारतें नहीं, बल्कि जलवायु-संवेदनशील और जन-स्नेही इकोसिस्टम बनने चाहिए। इस पहल के माध्यम से AHRR ने न केवल सैन्य स्वास्थ्य सेवा में, बल्कि पूरे भारत में सतत चिकित्सा अवसंरचना की दिशा में नई मिसाल कायम की है। दो दिवसीय सम्मेलन ने भविष्य की स्वास्थ्य संरचनाओं के लिए साझा दृष्टिकोण और समग्र नीति का बीज बोया – एक ऐसा भारत जहां अस्पताल विकास, पर्यावरण और मानवता – तीनों के लिए टिकाऊ हों।
 
Powered By Sangraha 9.0