नागपुर समेत विदर्भ में बारिश का कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी

24 Jul 2025 14:22:24
- 25 और 26 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी

Rain(Image Source-Internet) 
नागपुर।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नागपुर जिले समेत पूरे विदर्भ क्षेत्र के लिए 25 और 26 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट (Orange alert) जारी किया है। पहले यह चेतावनी सिर्फ 25 जुलाई तक सीमित थी, लेकिन बुधवार को मौसम विभाग ने इसे बढ़ाकर 26 जुलाई तक कर दिया। मानसून के जोर पकड़ते ही बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। IMD ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
 
विदर्भ के कई जिलों में अलर्ट, ब्रह्मपुरी में सर्वाधिक वर्षा
नागपुर ही नहीं, बल्कि विदर्भ के अन्य जिलों—भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और गढ़चिरौली—में भी दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बीते 36 घंटों में ब्रह्मपुरी में 92.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अब तक की सर्वाधिक है। इसके बाद वर्धा में 85 मिमी और चंद्रपुर में 72 मिमी बारिश दर्ज की गई। अन्य जिलों की बात करें तो यवतमाल में 30.4 मिमी, गढ़चिरौली में 16 मिमी, अमरावती में 12 मिमी और अकोला में 11.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, भंडारा (2.7 मिमी), बुलढाणा (7.1 मिमी) और गोंदिया (2.6 मिमी) में अपेक्षाकृत हल्की बारिश हुई।
 
27 जुलाई तक राहत के आसार नहीं
लगातार बारिश के बावजूद पूरे विदर्भ क्षेत्र में आर्द्रता का स्तर 71% से ऊपर बना हुआ है, जिससे उमस और असहजता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जुलाई तक लगातार वर्षा की संभावना है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, पुराने पेड़ों और ढीली इमारतों से दूर रहने और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर रखने की अपील की है। नागपुर समेत विदर्भ के लिए यह समय सजग और सतर्क रहने का है, क्योंकि मानसून ने अपने रौद्र रूप के संकेत दे दिए हैं।
Powered By Sangraha 9.0