सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश, सुरक्षा चूक पर बवाल

23 Jul 2025 19:01:42

Attempt to molest(Image Source-Internet)  
नागपुर।
आईसी स्क्वेयर के पास स्थित सरकारी गर्ल्स इंजीनियरिंग हॉस्टल में 22 जुलाई की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सुबह 2:00 से 2:30 बजे के बीच दो अज्ञात युवक कथित रूप से हॉस्टल परिसर में घुस आए और एक महिला छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश की। छात्रा की सतर्कता और शोर मचाने पर आरोपी भाग खड़े हुए। भागते समय उनमें से एक आरोपी छात्रा का मोबाइल फोन भी छीनकर ले गया। इस घटना से छात्राओं में भय और नाराजगी का माहौल है।
 
प्रशासन की लापरवाही उजागर
छात्रा द्वारा वार्डन को घटना की जानकारी देने के बावजूद हॉस्टल प्रशासन ने तुरंत कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हॉस्टल में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, न ही कोई सुरक्षा गार्ड तैनात था। इससे यह स्पष्ट है कि सरकारी छात्रावासों की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। मामला MIDC पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट किए जाने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई, न ही किसी आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिससे पुलिस पर भी मामले को दबाने के आरोप लग रहे हैं।
 
वंचित बहुजन आघाडी का आंदोलन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
घटना के विरोध में वंचित बहुजन आघाडी (VBA) ने 23 जुलाई की सुबह 9:00 बजे से जोरदार आंदोलन की घोषणा की है। आंदोलन की शुरुआत MIDC पुलिस स्टेशन से होकर पुलिस आयुक्त कार्यालय, जिला कलेक्ट्रेट और हॉस्टल परिसर तक होगी। VBA नेताओं मनीष बोरकर (जिलाध्यक्ष, युवा विंग), मंगेश वानखेडे (अध्यक्ष, नागपुर शहर) और सिद्धांत पाटिल (कार्याध्यक्ष, नागपुर शहर) ने मांग की है कि तत्काल एफआईआर दर्ज हो, आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और सभी सरकारी छात्रावास में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए। घटना ने छात्रों और अभिभावकों के बीच गहरी चिंता और आक्रोश को जन्म दिया है।
Powered By Sangraha 9.0