(Image Source-Internet)
नागपुर।
नागपुर मंडल के केंद्रीय रेलवे द्वारा रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के सहयोग से नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर बड़ा उन्नयन कार्य किया जाएगा। इस महत्त्वपूर्ण पुनर्विकास कार्य के सुचारू संचालन के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 7 को 4 जुलाई 2025 से 52 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर 5 दिनों के लिए 2 घंटे का कॉरिडोर ट्रैफिक ब्लॉक भी लिया जाएगा, हालांकि इससे ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कुछ ट्रेनें अजनी स्टेशन से होंगी प्रारंभ और समाप्त
प्लेटफार्म नंबर 7 के बंद रहने से कुछ ट्रेनों को नागपुर की बजाय अजनी स्टेशन से प्रारंभ और समाप्त किया जाएगा। ट्रेन नंबर 22137 नागपुर–अहमदाबाद एक्सप्रेस (बुध, शनि, रवि) सुबह 08:29 बजे अजनी से रवाना होगी। ट्रेन नंबर 11403 नागपुर–कोल्हापुर एक्सप्रेस (मंगल, शनि) दोपहर 15:28 बजे तथा ट्रेन नंबर 22142 नागपुर–पुणे एक्सप्रेस (शुक्रवार) दोपहर 15:25 बजे अजनी से चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर 22138 अहमदाबाद–नागपुर एक्सप्रेस (सोम, मंगल, शुक्र) सुबह 10:15 बजे अजनी स्टेशन पर समाप्त होगी।