- 835 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ बजट

(Image Source-Internet)
मुंबई।
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही 'रामायण पार्ट 1' (Ramayana Part one) भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म बनने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर इस माइथोलॉजिकल फिल्म का बजट करीब 100 मिलियन डॉलर यानी 835 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इस बजट के साथ 'रामायण' ने अब तक की सबसे महंगी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और दर्शकों की उम्मीदों को भी सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
वीएफएक्स और मेगा स्टार कास्ट ने बढ़ाया खर्चा
फिल्म के भारी-भरकम बजट की दो प्रमुख वजहें बताई जा रही हैं वीएफएक्स का भव्य प्रयोग और शानदार स्टार कास्ट। रिपोर्ट्स के अनुसार 'रामायण पार्ट 1' में आधुनिक तकनीक से बनाए जा रहे विजुअल इफेक्ट्स फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव देने वाले हैं। साथ ही फिल्म में रणबीर कपूर से लेकर साउथ के सुपरस्टार यश, सनी देओल, साई पल्लवी, रकुल प्रीत सिंह जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे, जो फिल्म के बजट को और ऊंचा ले जाते हैं।
दिवाली 2026 पर होगी रिलीज
निर्देशक नितेश तिवारी की यह फिल्म दो हिस्सों में रिलीज की जाएगी और पहला पार्ट दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकता है। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे, जबकि साई पल्लवी मां सीता के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, यश रावण के रूप में अपने अभिनय से नई छाप छोड़ने की तैयारी में हैं। सनी देओल को हनुमान के रूप में देखना दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेगा।
स्टार्स की लिस्ट देखकर दंग रह जाएंगे
'रामायण पार्ट 1' की स्टार कास्ट में विवेक ओबेरॉय, लारा दत्ता, काजल अग्रवाल, रवि दुबे, कुणाल कपूर, अरुण गोविल, शीबा चड्ढा और इंदिरा कृष्णन जैसे कई जाने-माने चेहरे भी शामिल हैं। ऐसे में यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि सितारों की परेड बनने जा रही है, जो दर्शकों को बड़े परदे पर अद्भुत अनुभव देने का वादा करती है।