मनपा ने शुरू किया प्री-इलेक्शन सर्वे! न वार्ड बढ़ेंगे, न शहर की सीमा बदलेंगी

16 Jul 2025 14:41:59
- चुनावी तैयारी का आगाज

NMC(Image Source-Internet) 
नागपुर।
महानगरपालिका (NMC) ने आगामी नगर निगम चुनावों की तैयारी के तहत पूरे शहर में वार्डवार फील्ड सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे के साथ ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। चर्चाओं के बावजूद अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि न तो नागपुर के वार्डों की संख्या बढ़ने जा रही है और न ही शहर की सीमा में कोई बदलाव होगा। फिलहाल नागपुर में 38 वार्ड हैं, जिनमें 151 नगरसेवक प्रतिनिधित्व करते हैं। वर्ष 2017 में लागू इस व्यवस्था को ठाकरे सरकार के दौरान 156 करने का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन शिंदे सरकार ने इसे 2011 की जनगणना के पुराने आंकड़ों और 2021 की जनगणना के अभाव में वापस ले लिया।
 
पुराने आंकड़ों पर नई कवायद
शहर के विकास और बढ़ती आबादी के बावजूद, इस बार भी सीमांकन की प्रक्रिया 2011 की जनगणना के आधार पर ही होगी। सर्वे का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक पुनर्संरचना के बजाय प्रशासनिक तैयारी सुनिश्चित करना है। इस काम में कनिष्ठ और उप अभियंता, जोनल टीमें शामिल हैं। नागपुर का वर्तमान क्षेत्रफल 227.28 वर्ग किलोमीटर रहेगा और बाहरी उपनगर अभी इसी व्यवस्था के अंतर्गत रहेंगे।
 
तैयारी की समय रेखा
इस सर्वे की समयसीमा भी तय कर दी गई है:
8–17 जुलाई: बेस मैप और डाटा तैयारी
18–23 जुलाई: प्रारूप कमिश्नर को सौंपना
24 जुलाई–3 अगस्त: जनता से सुझाव आमंत्रित
4–13 अगस्त: आपत्तियों पर सुनवाई
14–20 अगस्त: अंतिम प्रस्ताव तैयार करना
21–30 अगस्त: राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव सौंपना
Powered By Sangraha 9.0