नागपुर के छोटे नालियों की सफाई करेगी 'स्पाइडर मशीन'

14 Jul 2025 20:02:33
- बाबा फरीदनगर और शक्ति नाला पर सफाई परीक्षण का निरीक्षण

nmc(Image Source-Internet)  
नागपुर।
महानगरपालिका द्वारा शहर की बस्तियों में स्थित छोटी नालियों (Small drains) की सफाई के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कोराडी मार्ग स्थित बाबा फरीद नगर नाला और गड्डी गोदाम के शक्ति नाला पर ‘स्पाइडर मशीन’ की मदद से सफाई परीक्षण किया गया। इस परीक्षण का निरीक्षण मनपा आयुक्त और प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी ने स्वयं किया। उन्होंने मशीन की कार्यक्षमता और सफाई पद्धति का गहराई से जायजा लिया। इस अवसर पर अपर आयुक्त वसुमना पंत, उपायुक्त राजेश भगत, उपायुक्त अशोक गराटे, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. गजेन्द्र महल्ले, मुख्यालय के प्रभाग अधिकारी श्री लोकेश बासनवार, मंगलवार जोन के प्रभाग अधिकारी प्रमोद आत्राम, भूषण गजभिये एवं श्री ठाकुर देसाई उपस्थित रहे।
 
हरे पानी में भी सफाई संभव
‘स्पाइडर मशीन’ की खासियत यह है कि इसमें चार पैरों की प्रणाली है, जिससे यह गहरे पानी में भी मजबूती से खड़ी रह सकती है। यह विशेषता अन्य मशीनों में उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण सामान्य परिस्थितियों में सफाई कार्य बाधित हो जाता था। इस मशीन के माध्यम से अब छोटी-छोटी नालियों में भी सुचारू रूप से सफाई संभव हो पाएगी, जिससे जलजमाव और गंदगी की समस्या कम होगी।
 

nmc 
 
360 डिग्री घूमने की क्षमता
स्पाइडर मशीन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह 360 डिग्री में घूम सकती है। इसकी इस क्षमता के कारण मशीन को किसी भी दिशा में घुमाकर सफाई कार्य को अंजाम दिया जा सकता है। इससे सफाई की गुणवत्ता और गति दोनों में सुधार होगा। नालियों के संकरे और जटिल हिस्सों तक भी यह मशीन आसानी से पहुंचकर सफाई कर सकती है।
 
नागरिकों को मिलेगा स्वच्छता का लाभ
महानगरपालिका के अनुसार इस आधुनिक मशीन के इस्तेमाल से नालियों की समयबद्ध और प्रभावी सफाई संभव हो सकेगी, जिससे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा सकेगा। नगर वासियों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी राहत मिलेगी। मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी ने कहा कि भविष्य में शहर की अन्य नालियों की सफाई के लिए भी इस तरह की आधुनिक तकनीक का प्रयोग बढ़ाया जाएगा, ताकि नागपुर को स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाया जा सके।
Powered By Sangraha 9.0