(Image Source-Internet)
मुंबई।
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़क 2’ (Dhadak 2) का शानदार ट्रेलर आज, 11 जुलाई को रिलीज़ हुआ। इस फिल्म में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ‘धड़क 2’ 2017 में आई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में थे। जहां पहली फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया था, वहीं इस बार निर्देशन शाजिया इक़बाल ने किया है। करीब 8 साल बाद इस सीरीज़ की अगली कड़ी आ रही है, और ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
ट्रेलर में दिखा प्रेम और जातिगत संघर्ष
करीब 3.04 मिनट लंबे इस ट्रेलर की शुरुआत निलेश (सिद्धांत) और विधि (तृप्ति) के बीच एक खास संवाद से होती है। निलेश कहता है, ‘‘अगर मुझसे प्यार करती हो, तो मुझसे दूर रहो।’’ जवाब में विधि कहती है, ‘‘दूर क्यों रहूँ?’’ इसके बाद कॉलेज लाइफ की झलकें दिखाई जाती हैं, जहां निलेश को जाति के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ता है। वहीं विधि समाज की इन बंदिशों को नजरअंदाज कर निलेश से बेइंतिहा मोहब्बत करती रहती है। ट्रेलर में निलेश पर होने वाले अत्याचार, विधि का अपने प्यार के लिए संघर्ष और परिवार एवं समाज से मिलने वाला विरोध बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है।
1 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
फिल्म के ट्रेलर के आखिर में ‘एनिमल’ फेम सौरभ सचदेवा एक दमदार सीन में नजर आते हैं। फिल्म में आशीष चौधरी, विपिन शर्मा और दीक्षा जोशी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियोज़ और क्लाउड 9 पिक्चर्स के बैनर तले बनी ‘धड़क 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। खुद करण जौहर ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद से दर्शकों में फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ गई है।