शासकीय दंत महाविद्यालय नागपुर ने मनाया 58वां स्थापना दिवस

11 Jul 2025 21:35:49
 
Govt Dental College
 (Image Source-Internet)
नागपुर।
शासकीय दंत महाविद्यालय एवं चिकित्सालय (GDCH), जिसकी स्थापना 1968 में हुई थी। इसने अपना 58वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया। इस अवसर पर डॉ. मंगेश फडणाईक (डीन एवं जीडीसीएच एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष) और मुख्य अतिथि डॉ. टी.आर. गुरुराजा राव (पूर्व डीन, दयानंद सागर कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, बेंगलुरु) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एलुमनी एसोसिएशन की उपाध्यक्ष डॉ. वसुंधरा भद, सचिव डॉ. दामयंती वल्के, कोषाध्यक्ष डॉ. सचिन खत्री एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल हुए।
 
गौरवमयी यात्रा पर व्याख्यान और सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. टी.आर. गुरुराजा राव द्वारा “डेंटिस्ट्री में मेरी यात्रा और उससे आगे” विषय पर व्याख्यान से हुई। अध्यक्षीय भाषण में डॉ. मंगेश फडणाईक ने संस्थान की उपलब्धियों और गौरवशाली परंपरा को रेखांकित किया। इस अवसर पर डॉ. गुरुराजा राव, डॉ. सुरेंद्र पदमवार एवं डॉ. रमेश्वर डोलस को प्रतिष्ठित ‘जीडीसी भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। साथ ही जीडीसी डायमंड जुबली ब्रोशर का विमोचन भी किया गया।
 
प्रतिभाओं का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम
एलुमनी द्वारा स्थापित विभिन्न पुरस्कारों से विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. रितेश कालास्कर, कामाक्षी देशमुख, अमृता वेक, राधिका धोख और अन्य शामिल हैं। सभी पुरस्कार विजेताओं को एलुमनी द्वारा भविष्य में भी उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. असीता कालास्कर, डॉ. वर्षा मानेकर, डॉ. प्रिया शन्मुखा, डॉ. सुक्रित तनेजा एवं डॉ. ऋषिका आर्य ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दामयंती वल्के ने प्रस्तुत किया। समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समारोह में उत्साह का रंग भर दिया।
Powered By Sangraha 9.0