आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव की तैयारी तेज

10 Jul 2025 21:28:13
 
Local body elections
 (Image Source-Internet)
मुंबई।
राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में महानगरपालिका, नगरपालिका और जिला परिषद के चुनाव (Elections) की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। आगामी चुनावों के लिए कुल मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्र, उपलब्ध ईवीएम मशीनें और मानव संसाधन की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए नियोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में जुलाई 1, 2025 तक पंजीकृत नामों वाली विधानसभा मतदाता सूची का उपयोग करने की योजना है। इसके विषय में राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने आज जिला कलेक्टरों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुरेश काकणी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
 
स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अलग सूची नहीं
राज्य निर्वाचन आयुक्त वाघमारे ने स्पष्ट किया कि स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अलग मतदाता सूची तैयार नहीं की जाती है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई मतदाता सूची का ही उपयोग किया जाएगा। जुलाई 1, 2025 तक उपलब्ध मतदाता सूची को अंतिम मानकर चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रारंभिक चर्चा की है। स्थानीय निकाय चुनाव बहुसदस्यीय आधार पर आयोजित होते हैं, जिसके कारण विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मतदान केंद्र निर्धारण के लिए आयोग ने एक अलग आदेश के माध्यम से मानक भी तय कर दिए हैं।
 
मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का विशेष ध्यान
आयोग ने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उपलब्ध ईवीएम मशीनों की सटीक समीक्षा करने और उनकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वाघमारे ने बताया कि प्रथम स्तर की जांच (एफएलसी) तुरंत शुरू की जाए ताकि मशीनें समय पर चुनाव के लिए तैयार रहें। साथ ही ईवीएम की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम समय रहते उठाए जाएँ।
 
मानव संसाधन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी
चुनाव के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों के स्थान, इमारतों की स्थिति, वहाँ की सुविधाओं, और उपलब्ध मानव संसाधन की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। चुनावी कार्यों के लिए आवश्यक मानव बल समय पर उपलब्ध हो, इसके लिए संबंधित विभागीय आयुक्तों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव सुचारु, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाएँ।
Powered By Sangraha 9.0