(Image Source-Internet)
एबी न्यूज़ नेटवर्क।
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कनाडा स्थित KAP'S CAFE पर बुधवार रात फायरिंग की घटना हुई। यह कैफे हाल ही में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में खोला गया था। देर रात एक कार सवार शख्स ने कैफे पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। घटना के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर को गोलियां बरसाते देखा जा सकता है।
खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली जिम्मेदारी
फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड्डी ने कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान से नाराज़ होकर इस हमले को अंजाम दिलाया। हरजीत सिंह लड्डी एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है और उसका संबंध बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से है।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके को किया सील
घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कैफे के आसपास का इलाका सील कर दिया। पुलिस ने कैफे के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। शुरुआती जांच में कैफे पर कई राउंड फायरिंग की पुष्टि हुई है, जिससे कैफे की दीवारों पर गोलियों के निशान साफ नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
इस घटना को लेकर फिलहाल कपिल शर्मा या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। कैफे के नए होने और कपिल की लोकप्रियता को देखते हुए यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस की जांच जारी है और सोशल मीडिया पर भी फैंस कपिल की सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।